Health

Kanpur हेयर ट्रांसप्लांट कराने गए इंजीनियर की मौत, डॉक्‍टर पर एफआईआर दर्ज

हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान गई सरकारी अफसर की जान, इंजेक्शन लगते ही आई सूजन, टूटी साँसे

Kanpur: गली-गली खुल रहे हेयर ट्रांसप्लांट क्लीनिक (Hair Transplant) में ट्रांसप्लांट कराने में सावधानी बरतें। कहीं गंजेपन का ट्रीटमेंट कराना जानलेवा न हो जाए। पिछले दिनों कानपुर निवासी इंजीनियर विनीत दुबे की प्राइवेट क्‍लीनिक में हेयर ट्रांसप्‍लांट के दौरान हालत बिगड़ गई। बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत भी हो गई।

जानकारी के मुताबिक कानपुर के इंजीनियर विनीत दुबे (36) पनकी पॉवर प्लांट में तैनात थे। वह डॉ. अनुष्का के प्राइवेट क्लिनिक में हेयर ट्रांसप्लांट कराने के लिए गए थे। महिला डॉक्टर ने जैसे ही उन्हें इंजेक्शन लगाया तो उनके चेहरे पर सूजन आ गई। इसके हालत बिगड़ने लगी। उन्हें दौरान हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। इलाज के दौरान इंजीनियर की मौत हो गई। अब डॉक्टर अनुष्का तिवारी पर FIR दर्ज हो गई है।

खबरों के मुताबिक दवाओं के साइड इफेक्ट के कारण चेहरे पर सूजन के साथ हालत इतनी गंभीर हो गई कि अस्पलात में भर्ती कराना पड़ा और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इंजीनियर की पत्नी ने आईजीआरएस (IGRS) पर क्लीनिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद पुलिस ने ट्रांसप्लांट करने वाली क्लीनिक के डॉॅक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

कानपुर (Kanpur) निवासी 37 वर्षीय विनीत दुबे पनकी पवार प्लांट में असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के पद पर तैनात थे। उनके बाल काफी झड़ गए थे। गंजेपन से छुटकारा पाने के लिए उन्होंने एक प्राइवेट क्लीनिक में हेयर ट्रांसप्लांट कराने के लिए सम्पर्क किया था।

आईजीआरएस (IGRS) पोर्टल पर पत्नी ने दर्ज की शिकायत में आरोप लगाया कि ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया में जब उन्हें इंजेक्शन लगाए तो पति के चेहरे पर सूजन आने लगी। कुछ ही दिनों में सूजन के साथ कई अन्य समस्याएं होने लगीं। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। इलाज के दौरान इंजीनियर की मौत हो गई।

परिजनों ने इस पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने मामले पर कोई कार्यवाही नहीं की। इस पर पत्नी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। शिकायत में पत्नी ने कहा कि विनीत गत 12 मार्च को हेयर ट्रांसप्लांट कराने के लिए इंपायर वाराही क्लीनिक गए थे। ट्रांसप्लांट ट्रीटमेंट के दौरान हालत बिगड़ गई थी।

आरोप है कि क्लीनिक की डॉक्टर ने फोन कर उन्हें जानकारी दी थी कि विनीत के चेहरे पर हल्की सूजन आ गई है, जिसकी वजह से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है। उपचार के दौरान उनकी हालत बिगडऩे लगी तो परिजनों ने दूसरे हॉस्पिटल में भर्ती कराया। पिछली 14 मार्च को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

आरोप है कि विनीत की मौत के बाद डॉक्टर क्लीनिक बंद करके गायब हो गई और मोबाइल फोन भी बंद कर लिया। पुलिस में शिकायत करने पर कोई कार्रवाई न होने पर परिजनों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है। अब पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button