सपा ने बुद्ध फुले और अंबेडकर को अपमानित करने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ा – डॉ निर्मल

Lucknow: उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद, डॉ लालजी प्रसाद निर्मल ने भगवान बुद्ध की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। हुए कहा कि आज के इस दौर में भी बुद्ध, फुले और बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलकर ही एक विकसित समाज स्थापित किया जा सकता है।
उन्होंने यह भी कहा कि धर्म और जाति से हटकर हमेशा मानव कल्याण की बात करने वाले इन महापुरुषों का सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने हमेशा अपमान किया है। वैसे तो अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी का इतिहास रहा है कि इन लोगों ने हमेशा समतामूलक समाज स्थापित करने वाले महापुरुषों को अपमानित करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ा है।
यह भी पढ़ें: Buddha Purnima करुणा, शांति और बोध का पर्व है ‘बुद्ध पूर्णिमा’
डॉ निर्मल ने कहा कि अखिलेश ने तो अपने शासनकाल में इन महापुरुषों का इतिहास मिटाने की कोशिश की और भगवान बुद्ध की मां के नाम से बनाया गया जिला महामाया नगर के साथ पंचशील नगर जिले का नाम बदल दिया। महात्मा ज्योतिबा फुले के नाम से बने जिले का नाम भी बदल दिया।
अखिलेश यादव संविधान की रक्षा की बात करते हैं और खुद को डॉ अंबेडकर के समकक्ष खड़ा करके बाबा साहब और उनके मानने वाले करोड़ों अनुयायियों का अपमान करने से परहेज नहीं करते। दलित और पिछड़ा समाज सपा प्रमुख के इस छद्म प्रेम को समझ चुका है अब वह उनके बहकावे में कभी नहीं आएगा।
यह भी पढ़ें: बुद्ध पूर्णिमा पर भारतीय सर्व समाज भारत द्वारा भव्य आयोजन, अखंड पाठ व भंडारे का हुआ आयोजन
डा निर्मल आज आंबेडकर महासभा में आयोजित बुद्ध जयंती समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे । कार्यक्रम में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद सरोज , अमरनाथ प्रजापति,डा सत्या दोहरे , जयशंकर सहाय, रचना चंद्रा , विनोद खरवार, पी सी चौधरी ,रामधर राकेश और बौद्ध भिक्खू प्रज्ञासार आदि ने संबोधित किया।