UP

इंजीनियरों को सुधार करके बनानी होगी ‘सक्सेज स्टोरी’

समीक्षा बैठक में चेयरमैन आशीष गोयल ने दिए निर्देश

Lucknow: यूपीपीसीएल के अध्यक्ष आशीष गोयल ने कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुये अभी से ऐसी कार्य योजना बनाइये जिससे कही आपूर्ति बाधित न हो। धार्मिक कार्यों के लिए आसानी से विद्युत कनेक्शन प्राप्त हों यह सुनिश्चित किया जाए। सभी डिवीजन में एक एरिया चयनित करके वहां सुधार कर उसकी ‘सक्सेज स्टोरी’ बनाई जाए।

अध्यक्ष प्रदेश के विद्युत निगमों के कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी डिवीजन में कम से कम एक एरिया चयनित करें। उस एरिया में विद्युत कार्यों के मानक जैसे बिल जमा करना, थ्रू रेट कम करना, लाइन हानियों में सुधार जैसे काम किए जाएं। उसके बाद वहां की ‘सक्सेज स्टोरी’ बनाइए। उन्होंने कहा कि श्री गोयल ने कहा कि विद्युत चोरी रोकने, लाइन हानियां कम करने और विद्युत बिल वसूलने के क्षेत्र में कुछ सफल और अनुकरणीय कार्य करके दिखाएं। अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि आगामी 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक प्रदेश में अनुरक्षण माह मनाया जायेगा। जिसमें सभी जरूरी काम करा लिये जाये। अध्यक्ष ने कहा कि स्मार्ट मीटर को लगाने में और तेजी लाएं साथ ही चेक मीटर भी लगाकर उसके नतीजे उपभोक्ताओं को बताएं। चेक मीटर की आख्या समाचार पत्रों, व्याटसप ग्रुप तथा सोशल मीडिया आदि पर डाला जाएं।

इंजीनियरों को सुधार करके बनानी होगी सक्सेज स्टोरी

इसे भी पढ़ें: टीईटी परीक्षा के खिलाफ शिक्षक लामबंद, 11 सितंबर को करेंगे विशाल प्रदर्शन

गलत रीडिंग का बिल बनाने वाला होगा बर्खास्त

उन्होंने कहा कि अनुरक्षण कार्य सुरक्षा उपकरण पहनें बगैर न करायें जायें। कहा कि बिजनेस प्लान के कार्यों को समय से पूरा कराएं। लाइन हानियां कम करने के लिए मोहल्ला, गांव, कस्बे या क्षेत्र चयनित करके वहां कार्रवाई की जाए। कहा कि कहीं भी कोई बड़ा विद्युत व्यवधान आए तो उसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को भी दें। अध्यक्ष ने कहा कि गलत रीडिंग का बिल बनाने पर कर्मचारी को बर्खास्त किया जाए। श्री गोयल ने मीटर लगाने वाली कंपनियों को चेतावनी दी कि यदि निर्धारित लक्ष्य समय से पूरा नहीं किया गया, तो उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है। सभी नए कनेक्शन स्मार्ट मीटर के साथ ही दिए जाएं। जिन उपभोक्ताओं के मीटर खराब, जले हुए या किसी भी प्रकार से अनुपयुक्त हैं, वहां स्मार्ट मीटर लगाए जाएं। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए कार्यालयों की कार्य संस्कृति को सुधारा जाए।

हाजिरी लगाने पर ही मिलेगी सैलरी

पीसीएल के चेयरमैन आशीष गोयल ने बैठक में सख्ती के साथ कहा कि सभी लोग जिम्मेदारी से अपना काम करें। रोजाना ड्यूटी पर आएं और उपभोक्ता सेवा के काम को पूरी ईमानदारी से अंजाम दें। उन्होंने कहा कि संविदा कर्मियों के साथ सभी नियमित कर्मचारियों की भी रोजाना बायोमैट्रिक हाजिरी लगानी है। उपस्थिति के आधार पर ही कर्मियों को वेतन मिलेगा। जो कर्मचारी अपनी बायोमैट्रिक उपस्थिति नहीं दर्ज करेंगे उनको वेतन नहीं मिलेगा। अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि उपस्थिति दर्ज कराने में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें।

पहले से तय कर दी कार्रवाई की तारीख
आशीष गोयल ने कहा कि महीने के आखिर में दोबारा से विद्युत व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी। बताया कि उस बैठक में अफसरों की कार्य क्षमता और परफॉर्मेंस की भी समीक्षा होगी। उन्होंने पहले से ही तय कर दिया कि किस स्तर के अधिकारियों पर कार्रवाई की जा सकती है। चेयरमैन ने कहा कि सबसे खराब परफॉर्मेंस वाले 10 अधिशासी, 4 अधीक्षण तथा 2 चीफ इंजीनियर के विरुद्ध कार्रवाई की जा सकती है। अध्यक्ष की इस चेतावनी के बाद अधिकारियों में खौफ के साथ नाराजगी भी है। अध्यक्ष ने स्पष्टï कर दिया कि किसी को कार्रवाई का सामना न करना पड़े इसलिए सुधार पर ध्यान दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button