सरकारी अस्पतालों को मिले 355 विशेषज्ञ

Lucknow: प्रदेश के सरकारी अस्पतालों (Government Hospitals) में इलाज की सुविधा बेहतर करने के लिए 355 विशेषज्ञ (specialist doctors) डॉक्टरों की तैनात किए गए हैं। ये नियुक्तियाँ नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के तहत रिवर्स बिडिंग प्रक्रिया के माध्यम से की गई हैं।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने बताया कि इससे सर्जरी, प्रसव, बच्चों के इलाज और गंभीर बीमारियों के उपचार में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि सरकार मरीजों को समय पर बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। डिप्टी सीएम का कहना है कि इससे न सिर्फ बड़े शहरों में बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता बढ़ेगी और मरीजों को राहत मिलेगी।
इन विशेषज्ञों की हुई तैनाती:
80 एनेस्थीसिया विशेषज्ञ
78 बाल रोग विशेषज्ञ
63 महिला रोग विशेषज्ञ
32 हड्डी रोग विशेषज्ञ
27 जनरल सर्जन
20 पैथोलॉजिस्ट
11 रेडियोलॉजिस्ट
11 कंसल्टेंट मेडिसिन
8 जनरल मेडिसिन
8 ईएनटी (नाक-कान-गला) विशेषज्ञ
7 नेत्र रोग विशेषज्ञ
5 मानसिक रोग विशेषज्ञ
3 माइक्रोबायोलॉजिस्ट
1 चेस्ट फिजिशियन व 1 अन्य फिजिशियन