लखनऊ जिला पैरा डांस स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में झलकी प्रतिभा और जज्बे की अनोखी मिसाल

LUCKNOW: लखनऊ जिला डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में पहली बार आयोजित लखनऊ जिला पैरा डांस स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप आज लुलु मॉल के भव्य मंच पर उत्साह, उमंग और जोश के साथ संपन्न हुई। इस ऐतिहासिक आयोजन का उद्देश्य दिव्यांगजनों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता, खेल भावना और सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित जयकुमार गंगाधरन, निदेशक – तेलंगाना, उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली, लुलु इंडिया ने कहा, ‘आज का आयोजन यह दर्शाता है कि जब अवसर और प्रोत्साहन मिलता है तो प्रतिभा किसी भी सीमा को पार कर सकती है। लुलु इंडिया ऐसे सामाजिक एवं प्रेरणादायक आयोजनों के साथ खड़ा रहकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है।’
नोमान अजीज खान, क्षेत्रीय निदेशक – तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और दिल्ली, लुलु इंडिया ने कहा, “हमें उन विचारों से स्वतंत्र होना होगा जो हमें आगे बढ़ने से रोकते हैं, और हमें अपनी युवा पीढ़ी को निरंतर प्रोत्साहित करते रहना चाहिए। आज की प्रस्तुतियों ने यह साबित किया है कि सच्ची प्रेरणा और दृढ़ निश्चय से किसी भी चुनौती को जीता जा सकता है।
उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि श्री अनूप गुप्ता, सदस्य विधान परिषद, उत्तर प्रदेश ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा, ‘दिव्यांगजन समाज की अमूल्य धरोहर हैं। उनकी प्रतिभा को मंच देकर हम न केवल उनका मनोबल बढ़ाते हैं, बल्कि एक संवेदनशील और समावेशी समाज की दिशा में भी कदम बढ़ाते हैं।’
समापन सत्र के मुख्य अतिथि डॉ. हिमांशु शेखर झा, राज्य आयुक्त, दिव्यांगजन अधिकार, उत्तर प्रदेश सरकार ने विजेताओं को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए कहा, ‘यह प्रतियोगिता दिव्यांगजनों की असीम क्षमताओं का प्रमाण है। हमें मिलकर ऐसे और भी मंच तैयार करने चाहिए, जहां वे अपनी कला और आत्मविश्वास को दुनिया के सामने रख सकें।’
अति विशिष्ट अतिथि डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह, निदेशक, इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ ने अपने संबोधन में कहा, ‘दिव्यांगजनों को शिक्षा, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में समान अवसर देना ही सच्चा सशक्तिकरण है। आज की प्रस्तुतियों ने यह दिखाया कि समर्पण और परिश्रम से हर बाधा को पार किया जा सकता है।’
श्री के.बी. पंत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन आॅफ लखनऊ ने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा, ‘इस चैम्पियनशिप के माध्यम से हम दिव्यांगजनों को डांस स्पोर्ट्स के क्षेत्र में प्रोत्साहित कर रहे हैं। आने वाले समय में ऐसे और भी आयोजन होंगे, जिससे उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा का अवसर मिल सके।’ कार्यक्रम में श्री दुर्गेश त्रिपाठी राष्ट्रीय अध्यक्ष, युवा विभाग एकल अभियान, श्री अखिलेश कुमार अध्यक्ष सवेरा इंस्टिट्यूट ऑफ़ रिहैबिलिटेशन, श्री पंकज सिंह मीडिया एक्सपर्ट एवं श्री दिनेश सिंह सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे l
स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम
एकल वर्ग (डाउन सिंड्रोम) में
वरीक्षा, बिजेश केशवानी, दिव्यांश शुक्ला, सिमर सचदेव, सचिन मिगलानी, राहुल विश्वकर्मा, यशी, रिंकी, अभय, बाजिल परवेज,
अदिति विश्वकर्मा – शारीरिक विकलांगता एवं डाउन सिंड्रोम
मो आमिर – शारीरिक विकलांगता
युगल वर्ग (डाउन सिंड्रोम) में
वेश्नवी एवं कमल, राधा एवं राघवेन्द्र, सिवांश एवं अभिनव, अहान एवं राहुल, गुनगुन एवं वर्षा, निशी एवं शिखर
तिकड़ी वर्ग (डाउन सिंड्रोम) में
वेश्नवी, बाजिल परवेज एवं मैथीयूज
ग्रुप वर्ग में
चेतना वाणी प्रदा स्कूल की छात्राएँ – सुनने की अक्षमता
चेतना संस्थान फार इटलेचुवल डिशिबिटी की छात्राएँ – डाउन सिंड्रोम
सेंट फारसेंस स्कूल की मिश्रण श्रेणी – सुनने की अक्षमता
रजत पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम
एकल वर्ग में (डाउन सिंड्रोम) में
आदि कृतव, प्रिया गौतम, हामिद, अली, शवतक
राहुल – शारीरिक विकलांगता एवं डाउन सिंड्रोम
ग्रुप वर्ग में – सक्षम स्पेशल स्कूल की मिश्रण श्रेणी – डाउन सिंड्रोम
कास्य पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम
एकल वर्ग में – अदित्य अग्रवाल – डाउन सिंड्रोम
ग्रुप वर्ग में – परवरिश स्कूल मिश्रण श्रेणी – डाउन सिंड्रोम
सदन यादव, अध्यक्ष-डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन आॅफ लखनऊ ने बताया कि प्रतियोगिता में लखनऊ जिले के विभिन्न संस्थानों और संगठनों से आए 50 से अधिक दिव्यांग प्रतिभागियों ने अपनी शानदार नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में लुलु मॉल प्रबंधन, स्वयंसेवकों, सामाजिक संगठनों और मीडिया का विशेष योगदान रहा। यह आयोजन न केवल एक खेल प्रतियोगिता था, बल्कि सामाजिक संवेदना, समानता और प्रेरणा का प्रतीक भी बना।