LUCKNOW: यूपी की राजधानी लखनऊ के लामार्ट चौराहा टैंगो थ्री के पास शनिवार दोपहर एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर तैनात आत्मदाह निरोधी दस्ते ने तत्परता दिखाते हुए महिला को बचाया और उसे गौतमपल्ली थाने ले गए। पूछताछ में पता चला कि वह हरियाणवी फिल्मों की अभिनेत्री और सिंगर है। उसने फिल्म निर्माता के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही थी जिससे आहत अभिनेत्री ने मुख्यमंत्री आवास से कुछ दूरी पर ही खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया।
इसे भी पढें: सीएम ने सरल परिवहन हेल्पलाइन १४९ का किया शुभारंभ, ४०० बसों को दिखाई हरी झंडी
हापुड़ जनपद के पिलखुवा निवासी पीडि़ता अपनी बड़ी बहन और चार वर्षीय बेटे के साथ लखनऊ आई थी। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि फिल्म निर्माता उत्तर कुमार ने उसका शोषण किया जिसके लिए उसने गाजियाबाद के शालीमार थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पीडि़ता के अनुसार मुकदमा दर्ज कराने के बाद से ही आरोपी लगातार उसे धमका रहा है।
गौतमपल्ली थाने के इंस्पेक्टर रत्नेश सिंह ने बताया कि गाजियाबाद पुलिस को सूचना दे दी गई है और वहां की टीम लखनऊ के लिए रवाना हो चुकी है। पुलिस के अनुसार वर्ष 2024 में भी अभिनेत्री और उत्तर कुमार के बीच विवाद का मामला दर्ज हुआ था। विवेचना के बाद आरोपों की पुष्टि न होने पर अंतिम पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया गया था।
वर्तमान मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि तीन दिन पहले अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई थी। वीडियो में उसने कहा था कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह जान दे देगी। इसके बाद ही वह बहन और बेटे के साथ लखनऊ पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास करने लगी थी।