Site icon The Coverage

International Nurses Day: अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ में धूमधाम से मनाया गया

IMG 20250511 174418

Lucknow: बलरामपुर चिकित्सालय, लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस (International Nurses Day) की पूर्व संध्या पर राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश शाखा द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नर्सिंग पेशे से जुड़ी गरिमा, सेवाभाव और समर्पण को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम की शुरुआत नीलम गुप्ता, सहायक नर्सिंग अधीक्षक द्वारा फ्लोरेंस नाइटिंगेल की तस्वीर पर माल्यार्पण से हुई। उनके साथ नर्सिंग स्टाफ के सहायक सहयोगी भी उपस्थित रहे। इसके बाद सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया।


भावनाओं और जोश से भरपूर प्रस्तुतियां

नर्सिंग छात्राओं और छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गीत, नृत्य, और फ्लोरेंस नाइटिंगेल (Florence Nightingale) के जीवन पर आधारित प्रस्तुतियों ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। इस दौरान नर्सेस ने मोमबत्तियाँ जलाकर सेवा, समर्पण और करुणा की शपथ ली।



सेवानिवृत्त नर्सिंग अधिकारियों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में नर्सिंग सेवा से सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारियों – विमला दास, सुमन वर्मा, बीना सिंह, कबूतरा, धन्नो रानी, मैडम एरियल, आई.वी. लारेंस आदि को स्मृति चिह्न और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। यह क्षण सभी के लिए अत्यंत भावुक और प्रेरणादायक रहा।

नर्सेस के हितों के लिए रखीं गईं अहम मांगे

राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री अशोक कुमार ने अपने उद्बोधन में सरकार से नर्सिंग संवर्ग के हितों में कई मांगें रखीं, जिनमें शामिल हैं:

1. नर्सेस को गृह जनपद में तैनाती दी जाए।
2. पदनाम को केंद्र सरकार की तर्ज पर लागू किया जाए।
3. सभी बड़े संस्थानों (SGPGI, KGMU, RML, सैफई) की भांति भत्ते प्रदान किए जाएं।
4. यूपी नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रार का पद नर्सिंग संवर्ग से भरा जाए।
5. रिक्त पदों का पुनर्गठन और समय पर नियुक्ति की जाए।
6. महानिदेशालय में रिक्त चार पदों पर जल्द से जल्द पदोन्नति हो।
7. दो वर्षों से लंबित एसीपी लाभ तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए।
8. राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त नर्सों को सेवा विस्तार मिले।
9. सभी अस्पतालों में क्रैच (पालना घर) की व्यवस्था हो।
10. एमएससी नर्सिंग हेतु वेतन सहित अवकाश की सुविधा मिले।
11. नर्सिंग में निजीकरण बंद किया जाए और अनुबंधित नर्सों को स्थायी नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाए।
12. नवनिर्मित मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग संवर्ग को न हटाया जाए।

मनोरंजन और सामूहिक उल्लास

कार्यक्रम का संचालन अमिता रौस ने किया। गीताshu वर्मा और स्मिता मौर्य ने मनोरंजक खेलों के माध्यम से सभी को हर्षित किया। अंत में सभी ने मिलकर केक काटा और भोज का आनंद लिया।

आईनिस चाल्स ने सभी उपस्थित जनों, आयोजकों और अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम ने नर्सिंग पेशे के गौरव और उनके अहम योगदान को यादगार रूप से प्रस्तुत किया।

Exit mobile version