नर्सेज दिवस पर केजीएमयू (KGMU) में राजकीय नर्सेज संघ ने 12 पौधे लगाकर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

International Nurses Day

Lucknow: राजकीय नर्सेज संघ, केजीएमयू (KGMU) ने नर्सेज दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल की। फ्लोरेंस नाइटिंगल की जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत मैट्रन कार्यालय पर उनकी प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से हुई। इस मौके पर सहायक नर्सिंग अधीक्षिकाओं सुशीला वर्मा, शकुंतला देवी, हुश्ना खातून, सुनीता चौधरी, मंजीत कौर, सत्येंद्र कुमार और रेणु पटेल सहित अन्य वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारियों ने दीप प्रज्वलन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में नर्सिंग सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाली दस सहायक नर्सिंग अधीक्षिकाओं और सिस्टर को सम्मानित किया गया। उपस्थित सभी नर्सेज ने फ्लोरेंस नाइटिंगल की शपथ लेते हुए निःस्वार्थ सेवा, समर्पण और निष्ठा के साथ मरीजों की देखभाल का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें: KGMU: मरीजों के इलाज में नर्सो की भूमिका अहम

नर्सेज दिवस के मौके पर रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में 12 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस पहल का नेतृत्व विभागाध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत ने किया। उन्होंने पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “आज लगाए गए ये पौधे भविष्य के ऑक्सीजन प्लांट हैं। ये न केवल वायु प्रदूषण को कम करते हैं, बल्कि हमारे आसपास की हवा को भी शुद्ध करते हैं।”

यह भी पढ़ें: RMLIMS अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर लखनऊ में सप्ताहभर चले कार्यक्रमों के साथ नर्सों को दी गई प्रेरणा, सम्मान और संदेश

राजकीय नर्सेज संघ के सचिव सत्येंद्र कुमार ने नर्सिंग कर्मियों की सेवा भावना की सराहना करते हुए उनकी समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया। उन्होंने कहा कि अलग-अलग वेतन भत्ते, चिकित्सा सुविधाओं में असमानता, आउटसोर्सिंग, हॉस्पिटल में हिंसा, महिला सुरक्षा तथा आवश्यक मेडिकल सामग्री की नियमित आपूर्ति जैसी समस्याएं नर्सेज को लगातार प्रभावित कर रही हैं। उन्होंने सरकार से इन मुद्दों पर ठोस समाधान की मांग की।

कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि मरीजों की सेवा के साथ-साथ पर्यावरण की देखभाल भी उतनी ही आवश्यक है। इस अवसर ने सेवा और संवेदनशीलता का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया।

Exit mobile version