KGMU में New CV Hostel के मेस संचालक को हटाने की कर्मचारी परिषद ने रखी मांग
New CV Hostel में तैनात वरिष्ठ प्रशासनिक सहायक ने मेस संचालन पर अभद्रता और जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप

KGMU के New CV हॉस्टल के मेस संचालक द्वारा हॉस्टल में तैनात वरिष्ठ प्रशासनिक सहायक के साथ अभद्रता एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
मामले में वरिष्ठ प्रशासनिक सहायक ने मेस संचालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वरिष्ठ प्रशासनिक सहायक ने मामले की शिकायत रजिस्ट्रार से की है और कर्मचारी परिषद को भी मामले से अवगत कराया है।
KGMU रजिस्ट्रार को प्रेषित पत्र में वरिष्ठ प्रशासनिक सहायक ने आरोप लगाया है कि छात्रावास में हुई बैठक व निर्णय के क्रम में मेस संचालक को उसके सभी कर्मचारियों के आधार कार्ड, पैन कार्ड, हेपेटाइटिस बी टीकाकरण प्रमाणपत्र और समस्त कर्मचाारयों की फोटो उपलब्ध कराने को कहा गया था। जिस पर उग्र होकर मेस संचालक द्वारा गंदी गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। उन्होंने लिखा है कि उक्त घटना के बाद हॉस्टल के सभी कर्मचारी डरे हुए हैं।
एफआईआर दर्ज करने की मांग
KGMU के New CV हॉस्टल में तैनात वरिष्ठ प्रशासनिक सहायक के पत्र के आधार केजीएमयू कर्मचारी परिषद ने रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर उक्त मेस संचालक के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है। अध्यक्ष विकास सिंह और महामंत्री अनिल कुमार द्वारा लिखे गए पत्र में मेस संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने, मेस संचालन का अनुबंध समाप्त करने एवं मेस संचालन के लिए अनुबंध प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से कराए जाने की मांग की है।
कर्मचारी परिषद ने कहा है कि इस प्रकार के मामले में शीघ्र कार्यवाही नहीं की जाती है तो यह परिसर में कर्मचारियों के मनोबल को प्रभावित करेगा और विश्वविद्यालय प्रशासन पर अविश्वास की स्थिति उत्पन्न होगी।