केजीएमयू की डॉक्टर समेत लखनऊ में आठ और कोरोना पॉजिटिव, सक्रिय मामलों की संख्या 16 हुई

Lucknow: राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस (Covid 19) एक बार फिर रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। बुधवार को कोरोना के आठ नए मामले सामने आए, जिससे शहर में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। नए संक्रमितों में केजीएमयू (KGMU) की एक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर, एक एमबीबीएस छात्र, तीन महिलाएं और पांच पुरुष शामिल हैं।

केजीएमयू (KGMU) के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि क्वीन मैरी अस्पताल की एक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर में कोविड के लक्षण जैसे सर्दी, बुखार और बदन दर्द की शिकायत के बाद जांच कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई। डॉक्टर की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। संक्रमण की पुष्टि के बाद वह अपने घर लखीमपुर खीरी लौट गई हैं। उनकी हालत स्थिर है और वे होम आइसोलेशन में हैं।

इसके अलावा केजीएमयू के एक एमबीबीएस छात्र की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। छात्र हॉस्टल में रह रहा था, और संक्रमण की पुष्टि के बाद उसे आइसोलेट कर दिया गया है। डॉक्टरों के अनुसार छात्र में भी संक्रमण के लक्षण हल्के हैं और उसकी तबीयत सामान्य बनी हुई है।

सीएमओ कार्यालय के प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के अनुसार, इंदिरा नगर की मयूर विहार कॉलोनी निवासी 61 वर्षीय बुजुर्ग की कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वह दिल की गंभीर बीमारी से भी ग्रसित हैं। उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है, हालांकि डॉक्टरों ने एहतियातन अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है।

अन्य संक्रमितों में रक्षा खंड उदयन की 33 वर्षीय महिला, कल्याणपुर के केशव विहार निवासी 42 वर्षीय पुरुष, शारदानगर के 66 वर्षीय पुरुष, चौक की 30 वर्षीय महिला और 29 वर्षीय पुरुष, महानगर की 30 वर्षीय महिला और सरोजिनी नगर के 35 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं और किसी की भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं पाई गई है।

अब तक लखनऊ में कुल 23 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से सात मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

Exit mobile version