भारत

नई गाइडलाइन जारी, कोचिंग में 16 साल से कम के स्टूडेंट्स का एडमिशन नहीं

Guidelines for Coaching Centres: अब स्टूडेंट्स अपने इंटरम‍ीडिएट स्कूल एग्जाम (12वीं) पास करने के बाद ही कोचिंग में एनरोल कर सकेंगे। इससे कम उम्र के बच्‍चों के कोचिंग में एडमिशन पर रोक लगा दी गई है।

छात्रों के बढ़ते आत्महत्या के (Student Suicide) मामलों, आग की घटनाओं, कोचिंग सेंटर में सुविधाओं की कमी के साथ-साथ उनके द्वारा पढ़ाई के तौर-तरीकों के बारे में सरकार को मिली शिकायतों के बाद, शिक्षा मंत्रालय ने कोचिंग सेंटर के लिये नए दिशानिर्देश जारी किए हैं.

नए निर्देशों में कोचिंग सेंटर्स को कहा गया है कि वे 16 साल से कम उम्र के छात्र का नामांकन नहीं कर सकते हैं. कोचिंग सेंटर अब भ्रामक वादे नहीं कर सकते और रैंक या अच्छे अंक की गारंटी नहीं दे सकते. इससे कोचिंग संस्थानों के मनमाने रवैये पर लगाम लगेगी। साथ ही अब स्टूडेंट्स अपने सेकेंडरी स्कूल एग्जाम (12वीं) पास करने के बाद ही कोचिंग में एनरोल कर सकेंगे।

कोचिंग सेंटर के लिए क्या हैं नए दिशा निर्देश?

  • कोई भी कोचिंग सेंटर ग्रेजुएशन से कम योग्यता वाले ट्यूटर्स को नियुक्त नहीं करेगा।
  • कोचिंग सेंटरों में छात्रों के नामांकन के लिए माता-पिता को भ्रामक वादे या रैंक या अच्छे अंक की गारंटी नहीं दे सकते।
  • 16 वर्ष से कम उम्र के छात्रों का नामांकन नहीं।
  • कोचिंग संस्थान कोचिंग की गुणवत्ता या उसमें दी जाने वाली सुविधाओं का भ्रामक विज्ञापन नहीं कर सकते। अगर कोई स्टूडेंट भी किसी कोचिंग सेंटर से पढ़ा है वह भी इन कोचिंग सेंटर के किसी भी दावे का विज्ञापन या प्रचार नहीं करेगा।
  • कोचिंग सेंटर किसी भी ट्यूटर या ऐसे व्यक्ति की सेवाएं नहीं ले सकते, जो किसी गलत काम से जुड़े या किसी भी अपराध के लिए दोषी ठहराया गया हो।
  • कोचिंग सेंटरों के पास ट्यूटर्स की योग्यता, पाठ्यक्रम, पूरा होने की अवधि, हॉस्टल सुविधाओं और ली जाने वाली फीस के विवरण के लिए एक वेबसाइट होगी।
  • इसमें छात्रों के मेंटल हेल्थ को भी ध्यान में रखा गया है. कोचिंग सेंटरों को छात्रों की मेंटल हेल्थ का ध्यान रखना है और उन पर अनावश्यक दबाव नहीं डालना है।
  • कोचिंग सेंटर की उचित फीस होगी और ली गई फीस की रसीद उपलब्ध कराई जानी चाहिए. यदि छात्र ने पाठ्यक्रम के लिए पूरा पैसा जमा कर दिया है और बीच में कोचिंग को छोड़ रहा है, तो छात्र को शेष अवधि की फीस 10 दिनों के भीतर वापस कर दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button