भारत

सेवानिवृत्ति शिक्षकों ने किया बेहतर काम, तभी उनका नाम

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने महराजगंज ब्लॉक में आयोजित किया शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन, दिलाई गई मतदाता जागरूकता की शपथ

रायबरेली। बेसिक शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्‍त हुए बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों का सम्मान सोमवार को महराजगंज ब्लॉक के सभागार में किया गया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की तरफ से आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महराजगंज तहसील के एसडीएम राजित राम गुप्ता रहे।

विशिष्ट अतिथि बीएसए शिवेन्द्र प्रताप सिंह, बीडीओ वर्षा सिंह, बीईओ राम मिलन यादव भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्ति शिक्षक दयाशंकर सिंह ने की। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुई। दोनों की कार्यक्रम पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज के छात्रों ने की। सोमवार को सेवानिवृत्त शिक्षक किशोरी देवी, दिनेश कांत सिंह, बजरंगी लाल और राम प्रताप निर्मल का सम्मान किया गया।

यह भी पढ़ें: सेवानिवृत्त शिक्षक शफीकुर्रहमान और हाशमी का हुआ सम्मान

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आरएसएस के सह प्रान्त कार्यवाह संजय ने कहा कि शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान हम लोगों के साथ में रहता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान के परिदृश्य में शिक्षा बदल रही है। हमें विद्यालयों में बच्चों को अधिक से अधिक नैतिक शिक्षा पर जोर देना है। एसडीएम राजितराम गुप्ता ने सेवानिवृत्ति शिक्षकों के सम्मान में कहा कि आप लोगों ने बेहतर काम किया, तभी आपका नाम हजारों लोगों में हो रहा है। दुनिया में बहुत लोग एक ही नाम के हैं, लेकिन उन सब में आप अलग है।

उन्होंने 20 मई को अधिक से अधिक लोगों से मतदान करने की अपील की। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षकों का कार्य यही पर समाप्त नहीं होता है। आप भले ही सेवानिवृत्त हो गए हैं, लेकिन स्कूल को बढ़ाने में आगे भी बहुत बड़ा योगदान दे सकते हैं। आज सेवानिवृत्त होने वाले गुरुजनों के पढ़ाएं हुए हजारों युवा इस समय उनकी मेहनत की वजह से कहीं न कहीं अपनी अच्छे तरीके से रोजीरोटी कमा रहे होंगे।

यह भी पढ़ें: गुड्डू मास्टर का कम्पोजिट विद्यालय लोदीपुर में हुआ सम्मान

उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में काम करने की अपील की। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि दोनों ही शिक्षकों ने अपने जीवन में बेहतर कार्य किया, जिसका ही नतीजा है आज हम लोग उनके बेहतर कार्यों को याद कर रहे हैं।

बीईओ राममिलन यादव ने कहा कि शिक्षकों का कार्य सदैव ही याद किया जाएगा। शिक्षक कभी सेवानिवृत्ति नहीं होता है, हम उम्मीद करते हैं कि ऐसे ही हम लोगों का सहयोग करते रहेंगे। कार्यक्रम संयोजक ब्लॉक अध्यक्ष मधुकर सिंह ने कहा हमारे गुरुजनों का सेवा के लिए दिया गया सहयोग सदैव ही एफ रहेगा। कार्यक्रम का संचालन आलोक द्विवेदी और विमला यादव ने किया।

इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री शिवशंकर सिंह, जिला महामंत्री संजय कनौजिया, अनुराग सिंह, राकेश वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष आशुतोष शुक्ला, अनुराग मिश्रा, अनूप सिंह, ब्रजेन्द्र कुमार, रणविजय सिंह गंगापारी, हेमंत कुमार सिंह, देशबंधु चौरसिया, पंकज सिंह, राकेश गौतम, मनोज वर्मा, विनोद कनौजिया, नीलिमा श्रीवास्तव, सरोज कुमार, सुभाष सिंह, श्रीकांत यादव, शिल्पी गुप्ता, मोहित, गीता, राम लखन, पुनीत सिंह, छोटेलाल गौतम, शिव प्रताप सिंह, गीता श्रीवास्तव, कविता गौतम, उपेंद्र सिंह, सुशील मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button