स्वास्थ्य

उत्‍तर प्रदेश में धूमधाम के साथ मनाया गया पायलट दिवस, मरीजों को बेहतर सेवाएं देने का लिया संकल्‍प

108 एवं 102 एम्‍बुलेंसों में कार्यरत पायलट को ईएमआरआई ग्रीन हेल्‍थ सर्विसेज की ओर से किया गया सम्‍मानित

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में 108 एवं 102 एम्‍बुलेंस सेवा प्रदाता संस्‍था ईएमआरआई ग्रीन हेल्‍थ सर्विसेज की ओर से रविवार को पायलट दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। लखनऊ सहित विभिन्‍न जिलों में कार्यरत पायलट (एम्‍बुलेंस ड्राइवर) को उनके द्वारा किए जा रहे बेहतर कार्यों के लिए सर्टिफिकेट देकर सम्‍मानित किया गया ।

ईएमआरआई ग्रीन हेल्‍थ सर्विसेज की ओर से पायलट दिवस पर मंगेश कुमार (उन्‍नाव), विनोद कुमार सिंह (बाराबंकी), हरेन्‍द्र सिंह (कुशीनगर), ज्ञानेश्‍वर सिंह(बस्‍ती), प्रदीप यादव (बिजनौर), पप्‍पू कुमार (बागपत), कन्‍हई लाल (बरेली), शिव शंकर (आगरा), विवेक कुमार सिंह (रायबरेली), और उमाशंकर सिंह कुशवाहा (गाजीपुर) को उनके द्वारा दी जा रही उत्‍कृष्‍ट सेवाओं के लिए विशेष तौर पर सम्‍मानित किया गया। संस्‍था की ओर से उन्‍हें सर्टिफिकेट और चेक प्रदान किए गए।

सेवा प्रदाता संस्‍था के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट टीवीएसके रेड्डी ने सभी पायलट को उनके उज्‍ज्‍वल भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्‍होंने कहा कि 108 एवं 102 एम्‍बुलेंस में कार्यरत पायलट हर दिन अपने समर्पण और साहस से लोगों की जिंदगी बचाते हैं। चालक या पायलट ऐसे सदस्‍य होते हैं जो बीमार एवं दुर्घटनाग्रस्‍त लोगों को अस्‍पतालों तक अत्‍यंत शीघ्र ले जाते हैं। वह गोल्‍डन आवर में मरीजों को अस्‍पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। वह स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं में अग्रिम पंक्ति में काम करते हैं और आपदा एवं आपात स्थितियों में महत्‍वपूर्ण सहायता प्रदान करते हैं।

एम्‍बुलेंसों में कार्यरत पायलट मुसीबत में फंसे लोगों के जीवन को राहत पहुंचाकर एक सुरक्षित राष्ट्र के निर्माण में अहम योगदान दे रहे हैं। आपातकालीन स्थितियों में पायलट ने हमेशा यह साबित किया है कि प्रदेश की आम जनता की सेवा के लिए वह हमेशा तत्पर रहते हैं।

टीवीएसके रेड्डी ने बताया कि एम्‍बुलेंसों में तैनात पायलट के नि:स्वार्थ सेवा भाव का ही परिणाम है कि अब तक उत्तर प्रदेश में 108 में तीन करोड़ से अधिक एवं 102 सेवा में आठ करोड़ से अधिक लाभार्थियों को सेवाएं देते हुए उनकी जिंदगियां बचाई जा सकी हैं। ईएमआरआई ग्रीन हेल्‍थ सर्विसेज को सभी पायलट साथियों पर गर्व है।

रविवार को पायलट दिवस के अवसर जिलों में मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी, व अन्‍य अधिकारियों व ईएमआरआई ग्रीन हेल्‍थ सर्विसेज के अधिकारियों द्वारा बेहतर कार्यों के लिए पायलट को सम्‍मानित किया गया। इस अवसर पर एम्‍बुलेंसों में तैनात पायलट ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया और लोगों को इमरजेंसी में बेहतर सेवाएं देने का संकल्‍प लिया।

ईएमआरआई (इमर्जेंसी मैनेजमेंट एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट) ग्रीन हेल्‍थ सर्विसेज भारत में विश्वस्तरीय आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने वाली अग्रणी संस्था है। भारत में ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज आज भारत में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत कार्य करने वाली सबसे बड़ी पेशेवर आपातकालीन सेवा प्रदाता है। देश में प्री हॉस्पिटल केयर के लिए ईएमआरआई ग्रीन हेल्‍थ सर्विसेज का नाम सबसे पहले आता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button