अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर राष्ट्र प्रेरणास्थल का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी

लोगों को लाने के लिए लगी 2500 बसें

Lucknow: पूर्व प्रधानमंत्री भारत स्व. स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई (Atal Bihari Vajpayee) की जयंती ( 25 दिसंबर) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की वसंत कुंज योजना में निर्मित राष्ट्र प्रेरणास्थल का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। अनुमान है कि प्रदेश भर से करीब दो लाख लोग इस ऐतिहासिक समारोह में शामिल हो सकते हैं। लोगों को लाने के लिए 2500 बसें लगायी गयी हैं।

बसों के संचालन, मार्ग निर्धारण और पार्किंग को लेकर विशेष योजना बनाई गई है ताकि शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो और आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। परिवहन विभाग ने साफ किया है कि कार्यक्रम में लगाई जाने वाली सभी बसें तकनीकी रूप से पूरी तरह फिट और साफ-सुथरी होंगी। बसों के शीशे पूर्ण रूप से सही होंगे और चालक निर्धारित वर्दी में ही ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

इसे भी पढ़ें : यूपी में टाटा समूह बनायेगा 30 नए होटल, ईवी और ऊर्जा क्षेत्र में भी निवेश

लोकार्पण समारोह में लगने वाली बसों का पूरा खर्च एलडीए वहन करेगा। परिवहन निगम ने एलडीए उपाध्यक्ष को पत्र भेजकर जानकारी दी है कि प्रति बस 27,808 का भुगतान किया जाएगा, जिसमें से 90 प्रतिशत राशि अग्रिम रूप से देनी होगी। एक बस प्रतिदिन 400 किलोमीटर तक चलेगी, इससे अधिक दूरी तय करने पर 69.52 प्रति किलोमीटर अतिरिक्त शुल्क लगेगा। इसके अलावा बस ड्यूटी में एक दिन पूर्व और एक दिन बाद का शुल्क भी जोड़ा जाएगा।

24 घंटे खुले रहेंगे डीजल पंप

कार्यक्रम में आने वाली बसों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए आयोजन क्षेत्र के आसपास स्थित सभी डीजल पंपों को 24 घंटे खुले रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही कार्यक्रम में लगी बसों को निशुल्क डीजल उपलब्ध कराया जाएगा। डीजल वितरण और बसों के अंकन के लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है।

वसंत कुंज में तैयार हुआ प्रेरणास्थल

एलडीए की वसंत कुंज योजना में निर्मित राष्ट्र प्रेरणास्थल लगभग बनकर तैयार है। यह स्थल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई, भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं. दीन दयाल उपाध्याय के विचारों, राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान और लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित है। लोकार्पण समारोह को लेकर स्थल पर सजावट, सुरक्षा व्यवस्था और तकनीकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

Exit mobile version