Raebareli: भाजपा विधायक ने कोतवाली में घुसकर सपा कार्यकर्ता को पीटा
सपा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं की पिटाई पर पुलिस से की मुलाकात, कहा- न्याय नहीं मिला तो होगा आंदोलन

Raebareli: पहलगाम हमले को लेकर पोस्ट करने वाले युवक को सलोन विधायक ने पुलिस अभिरक्षा में पकड़े गए युवक को पीट दिया। कोतवाली परिसर में पुलिस की मौजूदगी में विधायक ने सपा कार्यकर्ता को जूतों से पीटा।
पुलिस अभिरक्षा में इस तरह की घटना होने से नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर हमारे कार्यकर्ता के साथ में इस तरह की हुई घटना पर जल्द न्याय नहीं मिला तो आंदोलन होगा।
बता दें, 22 जनवरी को पहलगाम में आतंकवादियों के हमले में मारे गए लोगों को लेकर एक पोस्ट सपा कार्यकर्ता ने पोस्ट कर दी। इस पोस्ट को लेकर पुलिस ने अविनाश यादव को कोतवाली में बुलाया था। कोतवाली परिसर में पुलिस बात ही कर रही थी कि इसी बीच में सलोन से भाजपा विधायक अशोक कोरी कोतवाली में आ गए और उन्होंने पुलिस के सामने ही मारना शुरू कर दिया।
पुलिस के सरंक्षण में विधायक ने जमकर पीटा और कार्यकर्ता की बेइज्जती की। पुलिस अभिरक्षा में इस तरह के हुए हादसे से नाराज सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव आज पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुँचे। उन्होंने एसपी से शिकायत करते हुए मीडिया से बताया कि 23 अप्रैल को हमारे कार्यकर्ता को पुलिस ने शिकायत पर कोतवाली में बुलाया था।
कोतवाली परिसर में पुलिस पूछताछ कर ही रही थी कि इसी बीच में सलोन से भाजपा विधायक अशोक कोरी आ गए और उन्होंने सपा कार्यकर्ता की पिटाई शुरू कर दी। उन्होंने कहा खुलेआम यह न इंसाफी हैं और योगी सरकार में गुंडागर्दी चल रही है। सरकार के विधायक कानून और संविधान को कुछ भी मानते नहीं हैं जो इस तरह की गुंडागर्दी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमारे कार्यकर्ता को न्याय नहीं मिला तो फिर हम लोग आंदोलन करेंगे। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने इस मामले की जांच एडिशनल एसपी संजीव सिन्हा को सौंप दी है।