Site icon The Coverage

सेवानिवृत्त शिक्षक शफीकुर्रहमान और हाशमी का हुआ सम्मान

IMG 20240407 WA0014

रायबरेली। अभी हाल ही में बेसिक शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों का सम्मान समारोह प्राथमिक विद्यालय पूरे जमादार में किया गया। शिक्षकों की तरफ से शफीकुर्रहमान उर्फ गुड्डू मास्टर और सैय्यद मो. साहब हाशमी का किया गया। समारोह के अतिथि बल्ला ग्रामसभा के प्रधान प्रतिनिधि पंकज गुप्ता और जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सिंह रहे।

अमावां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पूरे जमादार में आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षकों और अभिभावकों ने शिक्षकों के कार्यों को बेहतर बताया। प्रधान प्रतिनिधि पंकज गुप्ता ने कहा कि दोनों ही शिक्षकों ने अपने जीवन में बेहतर कार्य किया, जिसका ही नतीजा है आज हम लोग उनके बेहतर कार्यों को याद कर रहे हैं। विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक श्रीकांत दिवाकर ने कहा कि बहुत ही कम समय में गुरुजी ने मेरे साथ में अपनी बेहतर छवि बनाई। गुरुजी हम लोगों का सहयोग करने के लिए समय-समय पर विद्यालय आकर मार्गदर्शन करते रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन नोडल संकुल बल्ला नीरज कुमार ने किया।

इस मौके पर राजेंद्र सिंह, सुधीर कुमार, ऊषा देवी, डॉ. मनोज, रामभरत राजभर, अनुज यादव, नम्रता वर्मा, अवनीश कुमार, कमल अहिरवार, राम गोपाल, केटी कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

उधर, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की सतांव शाखा में सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह एवं मतदाता जागरूकता रैली का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अतिथि बीईओ गौरव कुमार मिश्रा व शीतल श्रीवास्तव रही।

अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने की। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का कार्य सदैव ही याद किया जाएगा। शिक्षक कभी सेवानिवृत्ति नहीं होता है, हम उम्मीद करते हैं कि ऐसे ही हम लोगों का सहयोग करते रहेंगे। इस मौके पर सेवानिवृत्ति दो शिक्षक आशा देवी, कमलेश कुमारी और अनुचर शिव प्रकाश, राम खेलावन का सम्मान किया गया। इस मौके पर हरमोहन यादव, अनूप सिंह, रणविजय सिंह, वीरेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version