Health

SGPGI में स्वतंत्रता दिवस पर कर्मचारियों व अधिकारियों का सम्मान, ओपीडी प्रबंधन प्रणाली लागू होगी

LUCKNOW: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में आयोजित समारोह में निदेशक प्रो. आर.के. धीमान ने कई नई सुविधाओं और विस्तार योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने बताया कि संस्थान में संकाय सदस्यों की संख्या बढ़ाई जा रही है, कई विभागों का विस्तार होगा और नए केंद्र पूरी तरह कार्यरत हैं। कुछ नए विभाग भी जल्द सुचारू रूप से शुरू किए जाएंगे।

उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि मरीज को ओपीडी में इधर-उधर भटकना न पड़े। इसके लिए अपॉइंटमेंट और फाइल ट्रैकिंग की नई प्रणाली लागू की जा रही है, जिससे मरीज को पासपोर्ट ऑफिस जैसी सुव्यवस्थित सेवा मिलेगी।अपॉइंटमेंट से लेकर डॉक्टर तक पहुंचने की पूरी व्यवस्था एक ही स्थान पर होगी।”

img 20250815 wa00672354788082965745795

कार्यक्रम में संस्थान के विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और संकाय सदस्यों को सम्मानित किया गया। उन्हें प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न भेंट कर उनकी सेवाओं का आभार व्यक्त किया गया।

सम्मानित कर्मचारियों की सूची

क्रमविभागपदनाम
1नेत्र रोगकनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीधर्मेश कुमार
2पैथोलॉजीमुख्य तकनीकी अधिकारीअखिलेश कुमार
3प्लास्टिक सर्जरी व जलनउप नर्सिंग अधीक्षकराज प्रभा सिंह
4जनसंपर्क (वीआईपी सेल)मरीज सहायकराज बहादुर सिंह (रतन)
5भौतिक चिकित्सा व पुनर्वास (एटीसी)फिजियोथेरेपिस्टपवन तिवारी
6बाल चिकित्सा गैस्ट्रोएंटेरोलॉजीडेटा एंट्री ऑपरेटरअजय कुमार सोनकर
7रिसर्च सेलश्याम सुंदर
8रेडियो डायग्नोसिसवरिष्ठ तकनीकी अधिकारीशीतला प्रसाद
9ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिनवरिष्ठ तकनीकी अधिकारीदिनेश कुमार
10वाहन प्रकोष्ठचालकराजेन्द्र प्रकाश मिश्रा
11एटीसी ऑफिसप्राइवेट सेक्रेटरीदया शंकर
12एनेस्थीसियाप्रशासनिक अधिकारीशंकर लाल
13ए.डी. ऑफिसडेटा एंट्री सहायकअजय बहादुर सिंह
14बायोएथिक्स सेलराजू तिवारी
15बायोमेडिकल इंजीनियरिंगइंजीनियरअंजीव कुमार श्रीवास्तव
16कार्डियोलॉजीसीनियर नर्सिंग ऑफिसररीता भट्ट
17सीएसएसडीसहायक प्रशासनिक अधिकारीबुद्धि लाल
18सीएमएस ऑफिसप्रशासनिक अधिकारीपूरण सिंह रावत
19कोर लैबसीनियर टेक्निकल ऑफिसरडॉ. वीरेन्द्र यादव
20सीसीएमस्टाफ नर्सउपेंद्र सिंह
21सीवीटीएसअसिस्टेंट नर्सिंग सुपरीटेंडेंटसावित्री प्रसाद
22सिविल इंजीनियरिंगट्रेडमैनबृजभूषण यादव
23बी.सी. जोशी गेस्ट हाउसअस्पताल सहायकराम प्रसाद शर्मा
24डीन ऑफिसडाटा एंट्री सहायकअभिषेक गुप्ता
25ई.एम.आर.टी.ई.अनुपम त्रिपाठी
26इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल)वर्कशॉप टेक्नीशियन ग्रेड-Iसुमेर सिंह
27एंडोक्रिनोलॉजीऑफिस अटेंडेंट ग्रेड-Iओम प्रकाश बाजपेयी
28एंडोक्राइन सर्जरीसीनियर नर्सिंग ऑफिसरमोहम्मद यूसुफ़ ख़ान
29वित्तजूनियर अकाउंट ऑफिसररामशरण
30सामान्य अस्पतालसीनियर फार्मासिस्टराजेश त्रिपाठी
31सामान्य अस्पतालअकाउंटेंटदिलीप कुमार
32हॉर्टिकल्चरमालीए. के. नेगी
33अस्पताल प्रशासनमेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसरभोलेश्वर पाठक
34आर.एफ.सीनियर परचेज ऑफिसरजुनैद अहमद
35माइक्रोबायोलॉजीसहायक प्रशासनिक अधिकारीमहेश कुमार
36मेडिकल जेनेटिक्ससीनियर टेक्निकल ऑफिसरशशांक एस. शेंडे
37नेफ्रोलॉजीओ.टी. असिस्टेंटराम किसुन प्रसाद
38न्यूरोसर्जरीडिप्टी नर्सिंग सुपरीटेंडेंटएस्‍थर आर. डेविड
39न्यूरोलॉजी (वार्ड)उप नर्सिंग अधीक्षकनीलम दस
40नियोनेटोलॉजीसहायक नर्सिंग अधीक्षकशशि बाला सह
41आर्थोपेडिकसहायक नर्सिंग अधीक्षकअनीता सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button