बीएचयू घटना पर सपा नेता का बयान, दलित छात्र के साथ अन्याय का आरोप

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में दलित छात्र के साथ हो रही भेदभाव की घटना दुर्भाग्यपूर्ण-सुदर्शन

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के बाबा साहब आंबेडकर वाहनी के राष्ट्रीय महासचिव राम बाबू सुदर्शन ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में हुई हालिया घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यह घटना भाजपा सरकार की कथनी और करनी के अंतर को उजागर करती है तथा यह साबित करती है कि भाजपा दलितों के प्रति हीनभावना एवं भेदभाव की मानसिकता रखती है।

दलित छात्र शिवम् सोनकर को न्याय दिलाने की मांग

सपा नेता ने आरोप लगाया कि बीएचयू में एक दलित समाज से आने वाले होनहार छात्र शिवम् सोनकर को पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में अन्यायपूर्ण व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है। वह पिछले कई दिनों से अपने हक और अधिकार के लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

राम बाबू सुदर्शन ने इस घटना को सामाजिक न्याय के विरुद्ध बताते हुए कहा कि इससे न केवल उच्च शिक्षा में असमानता बढ़ रही है, बल्कि दलित छात्रों के शैक्षणिक भविष्य के साथ भी अन्याय किया जा रहा है। उन्होंने इसे संविधानिक अधिकारों का हनन करार दिया और कहा कि भाजपा शासित राज्यों में इस प्रकार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।

“बीजेपी सरकार की दलित विरोधी मानसिकता उजागर”

सपा नेता ने आगे कहा कि भाजपा सरकार दलितों को अपमानित करने और उन्हें उनके अधिकारों से वंचित करने की नीति अपना रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि शैक्षणिक संस्थानों में जातिगत भेदभाव लगातार बढ़ रहा है और दलित, पिछड़े समाज के छात्रों को शिक्षा से दूर करने की कोशिशें हो रही हैं।

दलित छात्रों के समर्थन में सपा

राम बाबू सुदर्शन ने आश्वासन दिया कि सपा बाबा साहब आंबेडकर वाहनी दलित एवं पिछड़े समाज के छात्रों के साथ मजबूती से खड़ी है और किसी भी तरह के भेदभाव को शैक्षणिक संस्थानों में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सपा इस दलित विरोधी मानसिकता का डटकर मुकाबला करेगी और छात्रों के अधिकारों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।

Exit mobile version