UP

यूपी के पर्यटन व हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में निवेश करेगा कनाडा

कैनेडियन हिन्दू चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल से मिले सीएम योगी

Lucknow: यूपी के पर्यटन व हॉस्पिटैलिटी (Tourism and Hospitality) सेक्टर में कनाडा निवेश (Invest )करेगा। रविवार को कैनेडियन हिन्दू चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के संस्थापक अध्यक्ष नरेश कुमार चावड़ा ने 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm Yogi Adityanath) से मुलाकात कर निवेश की सम्भावानाओं पर चर्चा की।

इस दौरान उन्होंने बताया कि वर्ष 2026 में कनाडा में ‘इन्वेस्ट इंडिया-इन्वेस्ट कनाडा’ के तहत तीन आयोजन प्रस्तावित हैं, जिनमें से दो आयोजन उत्तर प्रदेश केंद्रित होंगे। उन्होंने कहा कि संगठन उत्तर प्रदेश में एमएसएमई, धार्मिक पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में निवेश की दिशा में कार्य करेगा। इसके साथ ही 50 बेड के अस्पताल, सीनियर सिटीजन होम्स की स्थापना तथा प्रवासी भारतीय बच्चों को प्रदेश के धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराने की योजना भी है।

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सरकार निवेशकों को हरसंभव सहयोग और अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप ट्रेड, टेक्नोलॉजी और टूरिज्म के क्षेत्र में नए अवसरों को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को अयोध्या, काशी और प्रयागराज के धार्मिक एवं सांस्कृतिकस्थलों के भ्रमण का आमंत्रण दिया और कहा कि उत्तर प्रदेश आध्यात्मिक पर्यटन के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों का भी प्रमुख केंद्र बनकर उभर रहा है।

एमएसएमई व ओडीओपी से मिली मजबूती

मुख्यमंत्री ने बताया कि ‘एक जिला-एक उत्पाद’ ( (ODOP)) योजना से प्रदेश के पारंपरिक उद्योगों को नई पहचान मिली है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में करीब 96 लाख एमएसएमई इकाइयां कार्यरत हैं, जिनसे लगभग ढाई करोड़ परिवारों की आजीविका जुड़ी हुई है।
उन्होंने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो जैसे मंचों के माध्यम से प्रदेश के उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है। एक्सप्रेसवे नेटवर्क, आधुनिकरेल व्यवस्था, मेट्रो, रैपिड रेल, जलमार्ग और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के विस्तार से प्रदेश की कनेक्टिविटी मजबूत हुई है, जिससे निवेश और व्यापार को गति मिली है। उन्होंने कहा कि बेहतर कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था के चलते निवेशकों का विश्वास लगातार बढ़ा है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button