उन्नाव की बेटी पुष्पांजलि यादव ने रचा इतिहास: लखनऊ पब्लिक स्कूल की छात्रा ने 97% अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया
CBSE Result 2025

Unnao: उन्नाव जिले की होनहार छात्रा पुष्पांजलि यादव ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 (CBSE Result 2025) में 97% अंक प्राप्त कर लखनऊ पब्लिक स्कूल, उन्नाव शाखा की वाणिज्य वर्ग (कॉमर्स स्ट्रीम) में पहला स्थान प्राप्त किया है। पुष्पांजलि की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार, विद्यालय, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है।
पुष्पांजलि ने अकाउंट्स व इकोनॉमिक्स में 99, बिजनेस स्टडीज में 97, बैंकिंग व एप्लाइड मैथ्स में 96-96 अंक प्राप्त किए। कुल 485 अंकों के साथ उन्होंने यह मुकाम हासिल किया।
परिवार से मिला संबल
पुष्पांजलि एक साधारण परिवार से आती हैं। उनके पिता सरकारी सेवा में कार्यरत हैं और माता एक गृहिणी हैं। माता-पिता ने उन्हें आर्थिक और नैतिक दोनों स्तरों पर संबल प्रदान किया। पुष्पांजलि बताती हैं कि उनका परिवार उनकी पढ़ाई के हर कदम पर उनके साथ खड़ा रहा।
पढ़ाई की रणनीति और विद्यालय का योगदान
अपनी सफलता का श्रेय पुष्पांजलि मेहनत, अनुशासन और समयबद्ध अध्ययन को देती हैं। उन्होंने एक स्पष्ट टाइम-टेबल बनाया और पूरे वर्ष उस पर दृढ़ता से अमल किया। परीक्षा की तैयारी में विद्यालय के शिक्षकों ने उन्हें निरंतर मार्गदर्शन और नैतिक सहयोग दिया। उन्होंने बताया कि शिक्षक हमेशा मोटिवेशनल सपोर्ट देते रहे जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा।
यह भी पढ़ें: साइकिल, ब्लैकबोर्ड और एक सपनाः सी.पी. सिंह का शिक्षा पर प्रभाव
तनाव से निपटने के उपाय
परीक्षा के समय मानसिक संतुलन बनाए रखने के लिए पुष्पांजलि ने शतरंज खेलना और टहलना जैसी गतिविधियों को अपनाया। इससे उन्हें पढ़ाई के बीच मानसिक तरोताजा होने में मदद मिली।
तकनीक और प्रेरणा
पुष्पांजलि ने अपनी पढ़ाई में गूगल और किताबों को मुख्य स्रोत बनाया। उन्होंने ऑनलाइन संसाधनों का सीमित लेकिन प्रभावी उपयोग किया। उनके लिए सबसे बड़ी प्रेरणा उनके शिक्षक और माता-पिता रहे।
यह भी पढ़ें: आँचल भारद्वाज ने रचा कीर्तिमान: लखनऊ पब्लिक स्कूल की छात्रा ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में हासिल किए 98.8% अंक
भविष्य की दिशा
पुष्पांजलि का सपना एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनने का है। उनका मानना है कि विद्यालय के विषय शिक्षकों ने उन्हें इस दिशा में प्रोत्साहित किया और करियर के प्रति स्पष्ट दृष्टिकोण विकसित करने में मदद की।
जूनियर्स को संदेश
अपने जूनियर छात्रों को संदेश देते हुए पुष्पांजलि कहती हैं – “कड़ी मेहनत और निरंतरता ही सफलता की कुंजी है। लक्ष्य को लेकर स्पष्ट रहें और समय का सदुपयोग करें।”
यह भी पढ़ें: अरुल श्रीवास्तव ने CBSE 12वीं परीक्षा में 98.6% अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया
पुष्पांजलि यादव की सफलता, मेहनत, मार्गदर्शन और परिवार के सहयोग की मिसाल है। यह कहानी जिले के अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बनकर उभरी है। लखनऊ पब्लिक स्कूल, उन्नाव और उसके शिक्षकों की भूमिका इस सफलता में सराहनीय रही है।