भारत

पुरानी पेंशन की फाइलों को निदेशालय न भेजने पर शिक्षकों में नाराजगी

जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की बैठक में छाया रहा पुरानी पेंशन की फाइलों को भेजने का मामला

रायबरेली। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की संयुक्त कार्यसमिति बैठक शहर के कम्पोजिट विद्यालय चक अहमदपुर सम्पन्न हुई। बैठक में शिक्षकों के पेंशन विकल्प पत्रों को अभी तक निदेशालय न भेजें जाने पर पदाधिकारियों ने नाराजगी व्यक्त की गई।

इसके साथ ही एक दिन का वेतन बाधित होने की फाइलें महीनों तक पटल पर लंबित रहने के मामलों को जल्द निस्तारित करने की बात कहीं गई। इस सभी बिंदुओं को लेकर एक ज्ञापन के माध्यम से बीएसए को भेजकर अवगत कराया गया।

जिलाध्यक्ष राघवेंद्र यादव ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से 28 मार्च 2005 से पहले विज्ञप्ति विज्ञापन के आधार पर भर्ती हुए शिक्षकों के पेंशन चयन सम्बन्धी विकल्प पत्रों को अभी तक निदेशालय नहीं भेजा गया है। जबकि ब्लॉकों से उनकी फाइल पूरी तरह से पूर्ण होकर आ गई है। उन्होंने कहा की अधिकारियों से परीक्षण के उपरांत जल्द ही फाइल को निदेशालय में भेजने की बात रखी जा रही है।
जिला महामंत्री सियाराम सोनकर ने कहा कि विभिन्न कारणों से निरीक्षण दिवस में अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन बाधित होने की फाइलें महीनों तक पटल पर लंबित हैं। इसकी वजह से कई लोगों की वेतन बढोत्तरी भी रुक गई है। शिक्षकों की तरफ से स्पष्टीकरण देने के बाद भी फाइल का निस्तारण नहीं किया गया है। इस मामलों को जल्द से जल्द निस्तारित करने की बात की जा रही है।

जिला कोषाध्यक्ष शिवशरण सिंह ने कहा कि मार्च 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों की पत्रावली को जल्द से जल्द से प्रेषित करने के लिए परिपत्र जारी करने की बात कहीं। पदाधिकारियों द्वारा रसोइयों को समय से मानदेय न भुगतान किए जाने तथा विद्यालयों में परिवर्तन लागत तथा खाद्यान्न की कमी रहने और लगातार मांग किए जाने के बावजूद उपलब्ध न हो पाने पर गहरा असंतोष व्यक्त किया गया। बैठक की अध्यक्षता संगठन के संरक्षक समर बहादुर सिंह ने किया।

इस मौके पर शिवसागर पाल विक्रमादित्य सिंह, उमाशंकर चौधरी, सुरेश सिंह, उत्तम सोनी, गिरिजेश सिंह, सूर्य प्रकाश गौतम, साधना शर्मा, रघुराज प्रजापति, राकेश पटेल, उमेशचंद्र श्रीवास्तव, शिवकुमार सिंह, मेराज अहमद, रविप्रकाश श्रीवास्तव, नीलम सिंह, सुनीता सिंह, लक्ष्मी सिंह, प्रीति जायसवाल, जगलाल यादव, रामलखन, आशीष तिवारी, सूर्यप्रकाश, अब्दुल हलीम, खुर्शीद अहमद आदि पदाधिकारी शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button