मेघालय हनीमून मर्डर केस में बड़ा खुलासा: पत्नी सोनम ने पति राजा रघुवंशी की करवाई थी हत्या, चार गिरफ्तार
बेवफा सोनम (sonam raghuwanshi) ने ही कराई थी पति की हत्या, शिलांग में हनीमून के दौरान कराई पति की हत्या, फोन कर घर वालों को दी जानकारी

Shilong/ Indore: मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मेघालय के पुलिस महानिदेशक (DGP) आई. नोंग्रांग ने सोमवार सुबह बताया कि इस हत्याकांड की साजिश राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी (sonam raghuwanshi) ने रची थी। सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आत्मसमर्पण कर दिया है, जबकि अब तक इस मामले में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
डीजीपी नोंग्रांग के अनुसार, राजा रघुवंशी (Raja raghuwanshi) की हत्या के लिए सोनम ने मध्य प्रदेश के तीन युवकों को सुपारी दी थी। इनमें से एक आरोपी को उत्तर प्रदेश से जबकि दो अन्य को इंदौर से पकड़ा गया है। सोनम ने गाजीपुर के नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण किया, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है।
सीएम संगमा ने की सराहना
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, “सात दिन के भीतर मेघालय पुलिस ने राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ी सफलता पाई है। तीन हमलावर गिरफ्तार कर लिए गए हैं और महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है। एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।”
23 मई से लापता, 2 जून को मिला शव
यह मामला तब सामने आया जब इंदौर का यह नवविवाहित जोड़ा 23 मई को मेघालय के सोहरा क्षेत्र में लापता हो गया। शुरुआत में माना गया कि घने जंगल और खराब मौसम के कारण संपर्क नहीं हो सका, लेकिन 2 जून को राजा का शव करीब 150 फीट गहरी खाई में मिला, जिससे मामला हत्या की ओर मुड़ गया। शव सड़ चुका था और चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था, लेकिन परिजनों ने एक टैटू के जरिए पहचान की। शव के पास से न तो मोबाइल मिला, न पर्स, न सोने की चेन और अंगूठी — केवल स्मार्टवॉच कलाई पर थी।
गाइड की गवाही से मिली अहम जानकारी
स्थानीय गाइड अल्बर्ट पैड ने मामले में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 23 मई की सुबह उन्होंने सोनम और राजा को तीन अन्य पुरुषों के साथ 3,000 सीढ़ियां चढ़ते हुए देखा था। चारों पुरुष आगे चल रहे थे और महिला पीछे थी। सभी पुरुष हिंदी में बात कर रहे थे। गाइड ने यह भी बताया कि ये लोग शिपारा होमस्टे में रुके और अगली सुबह बिना गाइड लौट गए।
स्कूटर भी संदिग्ध परिस्थिति में मिला
दंपती द्वारा किराये पर लिया गया स्कूटर मावलाखियात के बजाय कई किलोमीटर दूर सोहरारिम में पाया गया। चाबी स्कूटर में ही लगी थी, जो मामले को और संदिग्ध बना देती है।
अभी भी चल रही है जांच
पुलिस ने बताया कि सोनम ने हत्या की साजिश स्वीकार की है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान मध्य प्रदेश में जारी है। फिलहाल पूरे मामले की जांच SIT द्वारा की जा रही है और जल्द ही और खुलासे होने की उम्मीद है।