बच्चों को पढ़ाने के लिए बनना होगा बेहतर लीडर: बीडीओ अमावां
अमावां बीआरसी में आयोजित हुआ 'हमारा आंगन-हमारे बच्चे' कार्यक्रम, बच्चों को पढ़ाने के लिए बनना होगा बेहतर लीडर: बीडीओ

रायबरेली। अमावां ब्लॉक में सोमवार को ‘हमारा आंगन-हमारे बच्चे’ उत्सव का आयोजन बीआरसी प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी संदीप सिंह और विशिष्ट अतिथि प्रभारी सीडीपीओ रेनू शुक्ला रही।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्राथमिक विद्यालय मंचितपुर के बच्चों ने सरस्वती वंदना से की गई। इसके साथ ही राष्ट्रीय गणित विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को बीडीओ ने सम्मानित किया।
खण्ड विकास अधिकारी संदीप सिंह ने कहा अपने विद्यालयों में आपको लीडर बनकर बच्चों को है पढ़ाना होगा। बच्चों से जितना ही बेहतर समन्वय होगा। बच्चे उतना ही बेहतर करेंगे। हमें समाज से बेहतर तालमेल लेकर ही बच्चों को अपने विद्यालय में लाना होगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को हमें उनका दोस्त बनकर पढ़ाना होगा।
आंगनबाड़ी केंद्र के बारे में उन्होंने हम पांच गांवों में लर्निंग कॉर्नर बनवा रहे है। लालपुर सहित अनेक जगहों पर बेहतर आंगनबाड़ी केंद्र बना रहे है।
उन्होंने कहा कि हमें केद्रों पर लर्निंग प्रति प्राइमरी में अंतर दिखना चाहिए। एनईपी के तहत बच्चों को बेहतर एजुकेशन देने हैं। इसके लिए हमें आंगनबाड़ी केंद्र को बेहतर बनाना होगा। उन्होंने कहा बच्चे अपने आसपास से बेहतर तरीके से सिख सकें, इसके लिए हमें बच्चों को ट्रेंड करना होगा। बच्चों को साफ-सफाई व अन्य चीजों को लेकर सजग करना होगा।
प्रभारी सीडीपीओ रेनू शुक्ला ने कहा हमें बच्चों को इस तरह से पढ़ाना होगा कि वे आपसे इस तरह से घुलमिल जाए कि आपसे दूर न हो। आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों के लर्निंग कॉर्नर को बेहतर बनाने पर जोर देते हुए बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों से बेहतर सहयोग की अपेक्षा की।
उन्होंने कहा कि हमें बच्चों को सिखाना चाहिए इसमें हमारी मदद पुस्तकालय कर सकते हैं। बच्चों को बेहतर तरीके से आगे सीखना है तो हमें भी अच्छा अपने विद्यालय की लाइब्रेरी से पढ़ना होगा। पुस्तकें ही हमें हमेशा कुछ नया सिखाती है। उत्सव के दौरान प्राथमिक विद्यालय चकपीराशाह और मन्चितपुर के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अध्यक्षता मो.मतीन ने की और कार्यक्रम का संचालन नोडल बल्ला नीरज कुमार ने किया।
इस मौके पर एआरपी रितेश कुमार, अब्दुल मन्नान, डॉ. एसएस श्रीवास्तव, सलाउद्दीन अंसारी, बृजेन्द्र कुमार, रामेश्वर नाथ, विनोद यादव, के ज्योति, आयशा, पूनम, प्रीति, सविता, प्रतिमा सिंह, स्वीटी सिंह, ज्योति वर्मा, आशुतोष, जय सिंह, हनी गुलाटी, हरिकेश, सुखवेन्द्र, सना आफरीन, सत्यभामा, मनीषा सिंह, विश्राम सहित सैकड़ों शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही।