बाराबंकी: विश्व योगा दिवस पर मसौली में भव्य योगाभ्यास आयोजित

BARABANKI: विश्व योग दिवस 21 जून को मसौली बाराबंकी पर भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय के विकास आयुक्त हस्तशिल्प लखनऊ द्वारा जनपद बाराबंकी के मसौली स्थित रफी मेमोरियल गर्ल्स इण्टर कालेज में भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन को सहायक निदेशक एच0एस0सी0 लखनऊ रजा आलम के निर्देशन में आयोजित किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में हस्तशिल्प केन्द्र लखनऊ के अभिषेक तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर कालेज की प्रधानाचार्य शबा जहीर शिक्षक सउद किदवाई के अलावा सदकुन निसा, सकूरा स्थानीय गणमान्य नागरिक हफीज हसन अहमद सहित काफी संख्या में छात्रायें, महिलायें कालेज स्टाप और आस पास के लोग उत्साह पूर्ण सम्मिलित रहे।
यह भी पढ़ें: Yoga Mahotsav 2025 : बाराबंकी में योगोत्सव – 2025 का भव्य आयोजन
सभी उपस्थित लोगों को योग प्रशिक्षक डॉ0 नगेन्द्र सिंह ने योग अभ्यास (सी0वाई0पी0) के तहत प्रशिक्षण प्रदान किया। इसी क्रम में रिद्म फाउण्डेशन के अध्यक्ष अश्वनी के रंजन और मैनेजर मुकेश शर्मा, मो. वैश सहित सैकड़ो छात्राओं, महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर योगदान प्रदान किया।
यह भी पढ़ें: योग से अस्थमा रोगियों की मानसिक समस्याओं में मिलती है राहत: डॉ. सूर्य कान्त