भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को अब तक मुंहतोड़ जवाब दिया है। Operation sindoor से लेकर अब तक की गई कार्यवाही के बारे में भारतीय सेना ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी। सेना की तरफ से डीजीएमओ लेफ़्टिनेंट जनरल राजीव घई, एयर फ़ोर्स की तरफ से डीजीएओ (एयर ऑपरेशन्स) एयर मार्शल एके भारती और नौसेना के डीजीएनओ (नेवल ऑपरेशन्स) वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और मेजर जनरल एसएस शारदा ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे जानकारी दी है।
एयर मार्शल एके भारती ने 6 और 7 मई की रात को आपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने जो हमले किए थे, उन जगहों के पहले की और बाद की तस्वीरें दिखाई। सेना ने बताया कि कैसे उन्होंने पाकिस्तान के एयर डिफेन्स सिस्टम, रडार और अन्य उपकरणों को निशाना बनाया और आतंकवादी ठिकानों को सटीक निशाना लगाकर मिट्टी में मिला दिया।
सेना के अधिकारियों ने बताया कि सेना की “कार्रवाई सीमित, नपी-तुली और सटीक रही है”, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि “अगर देश के लिए ख़तरा पैदा होगा तो उसका जवाब दिया जाएगा.”
लेफ़्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर आतंकवादी हमले के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की परिकल्पना की गई जिसका उद्देश्य आतंकवादी गतिविधि को अंजाम देने वालों, इसकी योजना बनाने वालों को सज़ा देना और उनके आतंकवादी बुनियादी ढांचे को नष्ट करना था.”
“इसके बाद सेना ने सीमापार आतंकवादियों के ठिकानों को चिन्हित किया. इस दौरान पता चला कि इनमें से कुछ ठिकानों को पहले से ही खाली कर दिया गया है और वहां कोई नहीं है.”
“साथ ही हम पर भी ये हिदायत थी कि हम केवल आतंकवादियों को ही निशाना बनाएं और जितना हो सके कोलैटरल डैमेज न होने दें.”
लेफ़्टिनेंट जनरल राजीव घई ने आगे बताया कि, “सेना ने ख़ुफ़िया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 9 ठिकानों को चिन्हित किया. इनमें से कुछ पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में थे. इनमें मुरीदके जैसी जगह शामिल थी जो लश्कर-ए-तैयबा का गढ़ था.”
“इन जगहों की और उसके आसपास के इलाक़े की पूरी जानकारी इकट्ठा की गई. जगह की तस्वीरें ली गईं और इसके आधार पर उन्हें सटीक निशाना बनाया गया।”
“हमने पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के 9 ठिकानों पर अचानक हमला किया. इन हमलों में 100 से ज़्यादा आतंकवादी मारे गए. इनमें यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदस्सिर अहमद जैसे हाई वैल्यू वाले आतंकवादी भी शामिल थे. ये तीनों आईसी 814 के अपहरण और पुलवामा विस्फोट में शामिल थे।”
इसके बाद पाकिस्तान ने लाइन ऑफ़ कंट्रोल का उल्लंघन किया और इसमें कई लोगों की मौत हुई।
उन्होंने बताया कि, “भारतीय एयरफोर्स ने हवाई हमलों में अहम भूमिका निभाई और इसके लिए नेवी की तरफ से अहम मदद मिली.”
एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि जो टारगेट एयर फ़ोर्स को दिए गये थे उनका सावधानी से चुनाव किया गया था. उनके मुताबिक़ इनमें बहावलपुर और मुरीदके में ‘कुख़्यात ट्रेनिंग कैंप’ शामिल थे.
उन्होंने बताया, “क्रिटिकल सिस्टम के ज़रिए हमने यह देखा कि क्या किया जा सकता है.” तस्वीरों से ज़रिए भारतीय वायु सेना की कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी और मुरीदके में “आतंकवादी ठिकाने” के बारे बताया जहां चार जगहों पर एयर फोर्स ने टारगेट किया.
एयर मार्शल एके भारती ने बताया, “सात मई की शाम को भारत की पश्चिमी सीमा से सटे कई इलाक़ों में बड़ी संख्या में पाकिस्तान के मानवरहित यंत्र और छोटे ड्रोन देखे गए.” “ये रिहायशी इलाक़ों, सैन्य ठिकानों के ऊपर देखे गए. सेना ने उन्हें सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट कर लिया.” कुछ हमला करने में भी काययाब रहे लेकिन इनसे कोई नुकसान नहीं हुआ।
“यहां दोनों में अंतर यह है कि हमने उनके आतंकवादियों को निशाना बनाया, जबकि उन्होंने हमारे आम लोगों और सैन्य ढांचे को निशाना बनाया.”
“आठ और नौ मई की दरमियानी रात, लगभग साढ़े दस बजे से हमारे शहरों पर ड्रोन और मानव रहित विमानों का एक बड़ा हमला किया गया, जो श्रीनगर से शुरू होकर नलिया तक किया गया. यह एक ऐसा हमला था जो लगातार जारी रहा.”
“हम सतर्क थे और हमारी वायु रक्षा की तैयारी ने यह सुनिश्चित किया कि ज़मीन पर या दुश्मन की योजना के अनुसार किसी भी लक्ष्य को कोई नुक़सान न पहुंचे.”
“हमने संतुलित और नियंत्रित तरीके़ से जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बार फिर लाहौर और गुजरांवाला के निकट स्थित सैन्य ठिकानों और निगरानी रडार स्थलों को निशाना बनाया.”
एयर मार्शल एके भारती ने लड़ाकू विमानों को गिराने से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा, “जैसा कि मैंने कहा, उनके विमानों को हमारी सीमा में आने से रोका गया. इसलिए, हमारे पास मलबा नहीं है, लेकिन निश्चित रूप से, हमने कुछ पाकिस्तानी विमानों को गिराया है. इसकी संख्या को लेकर हम कोई अनुमान नहीं लगाना चाहेंगे. मेरे पास संख्याएं हैं और हम इसकी पुष्टि करने के लिए तकनीकी जानकारी जुटी रहे हैं. इसलिए, मैं इस समय कोई आंकड़ा नहीं देना चाहूंगा.”
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि “मैंने कल (शनिवार) दोपहर 3 बजकर 35 बजे पाकिस्तानी डीजीएमओ के साथ बात की, जिसके बाद शनिवार शाम पांच बजे सीमापार गोलाबारी और आसमान से हमले रोकने पर सहमति बनी.”
“ये भी तय हुआ कि मैं अपने पाकिस्तानी समकक्ष के साथ 12 मई यानी सोमवार को चर्चा करूंगा, ताकि बात की जा सके कि इस सहमति को कैसे लंबे वक़्त तक सुनिश्चित किया जाए।”
“लेकिन मुझे निराशा के साथ कहना पड़ रहा है, या ये कहूं जैसी आशंका थी, कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तानी सेना ने सहमति का उल्लंघन किया।”
“सीमा पार और नियंत्रण रेखा पर सहमति का उल्लंघन हुआ. ये केवल शनिवार देर रात नहीं हुआ बल्कि रविवार सवेरे तक चलता रहा. इसका कड़ाई से मुक़ाबला किया गया.” इसके बारे में पाकिस्तान को जानकारी दी गई है।
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “रविवार को मेरे समकक्ष को सहमति के उल्लंघन के इन मामलों के बारे में हॉटलाइन पर जानकारी दी गई है और साथ ही कहा गया है कि इनसे कड़ाई से निपटा जाएगा और उचित उत्तर दिया जाएगा. अगर रविवार रात को या फिर कभी और ऐसी कार्रवाई हुई तो उसका कड़ा जवाब दिया जाएगा।”
-
Pankaj Prasoon: प्रसिद्ध कवि पंकज प्रसून को मिला ‘विज्ञान सेतु फाउंडेशन अवार्ड 2025’, कविताओं से विज्ञान को बनाया आसान -
Delhi News: 14 दिसंबर को Ramlila Maidan में होगा बड़ा आंदोलन, ‘वोट चोरी’ के खिलाफ हुंकार भरेगा विपक्ष -
इंडिगो पर सरकार सख्त, यात्रियों को 610 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड - रायबरेली: शिक्षकों का धरना स्थगित, BSA बोले- पोर्टल खुलते ही मंजूर होगा चयन वेतनमान, MDM बजट पर भी बनी बात
-
NMOPS: जंतर-मंतर रैली के बाद साथियों पर दर्ज FIR वापस ले सरकार, NMOPS ने जलाई प्रतियां -
अब हर नए फोन में पहले से इंस्टॉल मिलेगा ‘Sanchar Saathi App’, सरकार ने कंपनियों को दिया कड़ा निर्देश -
NMOPS Protest: जंतर-मंतर पर गूंजी पुरानी पेंशन बहाली की मांग, विजय बंधु बोले- UPS मंजूर नहीं, OPS लेकर रहेंगे -
Ayodhya Ram Mandir 500 वर्षों का इंतजार खत्म, मंदिर के शिखर पर लहराया धर्मध्वज -
NMOPS : 25 नवंबर को दिल्ली में देशभर के शिक्षक-कर्मचारी घेरेंगे केंद्र सरकार, OPS बहाली पर आर-पार की लड़ाई -
‘पुरानी पेंशन का पर्याय है अटेवा’, विजय बंधु बोले- 25 नवंबर की दिल्ली रैली होगी ऐतिहासिक
