यूपी में सोलर पैनल लगवाने वालों को मिलेगी और अधिक छूट

पीएम सूर्यघर योजना के तहत सोलर पैनल लगवाना सस्ता
Lucknow: उत्तर प्रदेश में पीएम सूर्यघर योजना (PM Surya Ghar Yojana) के तहत सोलर पैनल लगवाना अब और सस्ता हो गया है। सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए उपभोक्ताओं के लिए कई रियायतों की घोषणा की है। निदेशक वाणिज्य प्रशांत वर्मा द्वारा जारी नए आदेश के तहत 10 किलोवाट तक के सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाने के लिए आवेदन शुल्क और पंजीकरण शुल्क में छूट मिलेगी। इतना ही नहीं नेट मीटर एग्रीमेंट नहीं करना होगा और नेट मीटर का परीक्षण शुल्क भी उपभोक्ता से नहीं लिया जाएगा।
केन्द्र व राज्य सरकार सौर ऊर्जा को प्रोत्साहित कर रही है। पहले सब्सिडी (Subsidy) बढ़ाई गई और अब आवेदन शुल्क, पंजीकरण शुल्क, नेट मीटरिंग एग्रीमेंट व नेट मीटर परीक्षण शुल्क सभी कुछ माफ कर दिया गया है। अब उपभोक्ता सीधे अपने विद्युत उपकेन्द्र पर जाकर सोलर के लिए नि:शुल्क आवेदन कर सकता है। अभी तक सोलर पैनल लगाने के लिए 250 रुपये जमा कर आवेदन करना होता था। आवेदन स्वीकार होने पर 1,000 रुपये का पंजीकरण किया जाता था। अब ऐसा नहीं होगा। यह काम फ्री में होगा। उपभोक्ता को अब केवल नेट मीटर की कीमत ही देनी होगी।
इसे भी पढ़े: मरीजों को बाहर से नहीं कराना पड़ेगा अल्ट्रासाउंड (Ultrasound)
मौजूदा समय में सिक्योर कम्पनी का सिंगल फेज का नेट मीटर 1800 रुपये और थ्री फेज का नेट मीटर 5600 रुपये का मिल रहा है। इस कीमत के साथ 18 प्रतिशत जीएसटी अलग से देनी होती है। पावर कारपोरेशन के निदेशक वाणिज्य प्रशांत वर्मा के आदेश के बाद उपभोक्ता को 1650 रुपये की बचत हो जाएगी। मालूम हो कि विद्युत नियामक आयोग ने इस छूट का आदेश 18 अगस्त को ही कर दिया था मगर पावर कारपोरेशन द्वारा उसे लागू कराने में दस दिन से ज्यादा हो गए। शनिवार को डायरेक्टर कामर्शियल के आदेश के बाद यह छूट पूरे प्रदेश में तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।

ऐसे होता है सोलर पैनल का आवेदन
सोलर पैनल के लिए उपकेन्द्र पर आवेदन और पंजीकरण होने के बाद उपभोक्ता को अपना वेण्डर चुनना होता है। यह वेण्डर उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीनीकरणीय ऊर्जा विकास प्राधिकरण (यूपीनेडा) की वेबसाइट से चुना जा सकता है। यूपीनेडा में पंजीकृत वेण्डर से पैनल खरीदे जाने पर ही सरकार से सब्सिडी प्राप्त की जा सकती है। चयनित वेण्डर आवेदक के घर सोलर पैनल इंस्टॉल करता है। इसके बाद आती है नेट मीटर की जिसे बाजार से खरीदा जाता है। बाजार से खरीदे गए नेट मीटर को पावर कारपोरेशन की मीटर लैब में चेक करना होता है। अभी तक नेट मीटर टेस्टिंग के लिए 400 रुपये जमा किए जाते हैं मगर छूट का आदेश आने के बाद यह काम भी नि:शुल्क होगा।
इसे भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में MBBS एडमिशन में बड़ा घोटाला: जाली स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रमाण पत्रों से 66 दाखिले
कितनी लागत आ रही सोलर पैनल पर
लोड कीमत सब्सिडी के बाद लागत
1 किलोवाट 65,000 20,000
2 किलोवाट 1,30,000 40,000
3 किलोवाट 1,80,000 72,000
4 किलोवाट 2,40,000 1,32,000
5 किलोवाट 2,75,000 1,67,000
6 किलोवाट 3,30,000 2,22,000
7 किलोवाट 3,85,000 2,77,000
8 किलोवाट 4,00,000 2,92,000
9 किलोवाट 4,50,000 3,42,000
10 किलोवाट 5,00,000 3,92,000