India

ये सोंच कर काम करें कि आप किसी की जिंदगी बचा रहे हैं: टीवीएसके रेड्डी

108 एवं 102 एम्‍बुलेंस सेवा मुख्‍यालय सहित प्रदेश भर एम्‍बुलेंस कर्मियों ने उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया 75वां गणतंत्र दिवस

लखनऊ। 108 एवं 102 एम्‍बुलेंस सेवा के आशियाना लखनऊ स्थित मुख्‍यालय में 26 जनवरी 2024 को उत्साह एवं गरिमा के साथ 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इसके अलावा लखनऊ सहित विभिन्‍न जिलों में एम्‍बुलेंस कर्मियों को गणतंंत्र दिवस के मौके पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्‍मानित किया गया।

108 Ambulance 2

108 एवं 102 एम्‍बुलेंस सेवा प्रदाता संस्‍था ईएमआरआई ग्रीन हेल्‍थ सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट टीवीएसके रेड्डी ने सभी कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इमरजेंसी रिस्‍पांस सेंटर कर्मचारियों को उनके द्वारा दी जा रही बेहतर सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र व सर्टिफिकेट देकर सम्‍मानित किया।

108 Ambulance 1

इस मौके पर टीवीएसके रेड्डी ने 108, 102 एवं 1962 कर्मचारियों को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि आज 108 सेवा एक भरोसा बन गया है। ईएमआरआई द्वारा 2005 में 108 शुरू की गई थी और यह पूरे देश में भरोसे का प्रतीक बन चुका है। उन्‍होंने सभी कर्मचारियों के काम की सराहना करते हुए कहा कि आप सबके योगदान से ही आज 108 लोगों के लिए भरोसा बन गया है।

108 Ambulance 6

गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्‍होंने कर्मचारियों से कहा कि आपके काम से बहुत से लोगों की जान बच रही है। ऐसा करके आप राष्‍ट्र निर्माण में बहुत बड़ा योगदान दे रहे हैं। हमेशा ये सोच कर अपना काम करें कि आप किसी की जिंदगी बचा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि हमें अपना योगदान देते हुए हर जरूरतमंद को बेहतर सेवाएं देते हुए उसकी जान बचाने के लिए हरसम्‍भव प्रयास करना है।

108 Ambulance 4

इस मौके पर एचआर हेड राज कमल राय, ईआरसी हेड रोहित श्रीवास्‍तव सहित अन्‍य लोग मौजूद रहे।

108 Ambulance 3

इसके अलावा आगरा स्थित कॉल सेंटर में भी झंडारोहण के साथ ही मिठाई वितरित की गई।

108 Ambulance 5

व्हाट्सएप पर हमें फॉलो करने या अपडेट पाने के लिए क्लिक करें

img 20240127 2213233084001661932930697

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button