भारत

लखनऊ के अवध चौराहे पर नहीं लगेगा जाम, बनेगा अण्डर पास

887.36 मीटर लम्बाई में अण्डर पास के निर्माण हेतु 121.09 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृति, अण्डरपास के निर्माण से 5 लाख से अधिक आबादी होगी लाभान्वित

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने जनपद लखनऊ में अवध चौराहे पर 887.36 मीटर लम्बाई में अण्डर पास के निर्माण हेतु 121.09 करोड़ रुपये की धनराशि को स्वीकृति प्रदान कर दी है। साथ ही निर्माण कार्य शुरू करने हेतु 42.30 करोड़ रुपये की धनराशि जारी करा दी गई है। अण्डर पास के निर्माण हो जाने से अवध चौराहे पर रोजाना लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी और लोगां का आवागम आसान हो जायेगा।

लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि आलमबाग स्थित अवध चौराहे पर प्रायः जाम की स्थिति बनी रहती है। उक्त चौराहे पर अण्डरपास के निर्माण से पारा की तरफ से एक्सप्रेस-वे, हरदोई, मलिहाबाद, सीतापुर से आने-जाने वाले यातायात को एयरपोर्ट, कानपुर रोड एवं वी०आई०पी० रोड की तरफ जाने में जाम से मुक्ति मिलेगी।

इस मार्ग का उपयोग अति विशिष्ट जनप्रतिनिधियों द्वारा दिल्ली से लखनऊ आने-जाने के लिए उपयोग किया जाता है। अतः उक्त स्थल पर अण्डरपास का निर्माण अति आवश्यक है। अण्डरपास के निर्माण से लगभग 5 लाख की जनता/आबादी लाभान्वित होगी एवं यातायात निर्वाध रूप से सुगम हो जायेगा, जिससे समय व ईधन की बचत होगी, प्रदूषण से राहत मिलेगी तथा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा।

मान्यवर श्री कांशीराम जी प्रेरणा स्थल द्वार को बचाते हुए ही अंडरपास का निर्माण किया जाना होगा। पारा मार्ग की तरफ से वी०आई०पी० मार्ग की तरफ आवागमन के लिए अण्डरपास के निर्माण हेतु सिंचाई विभाग की नहर से उचित दूरी (12 से 15 मी०) रखते हुए एवं उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लि० से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर अवध चौराहे पर अण्डरपास का निर्माण प्रस्तावित किया गया है जिससे अवध चौराहे पर जाम की समस्या का निराकरण हो जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button