Site icon The Coverage

राष्ट्रीय जूनियर क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

roma sing

Lucknow: राष्ट्रीय जूनियर क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए और राज्य का नाम रोशन किया। लखनऊ की रोमा सिंह ने 43 किलोग्राम जूनियर बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया।

गोरखपुर की प्रतिमा चौधरी ने 69 किलोग्राम जूनियर बालिका वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया, जबकि अंकिता सिंह ने 76 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

पुरुष सब-जूनियर वर्ग में भी उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। कानपुर के दिव्य कटियार ने 66 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। बागपत के कुणाल यादव ने 74 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक तथा हिमांशु यादव ने 93 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश के लिए गौरव बढ़ाया। हिमांशु यादव को ‘स्ट्रॉन्ग मैन ऑफ इंडिया’ प्रतियोगिता में दूसरे रनर-अप का खिताब भी मिला।

सब-जूनियर पुरुष वर्ग की टीम श्रेणी में उत्तर प्रदेश ने 42 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि राजस्थान 43 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहा। वहीं, गाज़ियाबाद के यश सरस्वत ने जूनियर बॉयज़ 120 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता।

राष्ट्रीय टीम ओवरऑल स्टैंडिंग्स में उत्तर प्रदेश ने तीसरा स्थान प्राप्त कर अपनी श्रेष्ठता और निरंतरता को सिद्ध किया।

राज्य भारोत्तोलन संघ के सचिव अनुज तिवारी और कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद पांडेय ने सभी विजेता खिलाड़ियों और कोच शत्रुघ्‍न लाल को इस शानदार प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।

Exit mobile version