Sports

बुद्धम लामा का स्वर्णिम प्रदर्शन, उत्तर प्रदेश वुशू टीम ने जीते 10 पदक

24वीं राष्ट्रीय जूनियर (बालक/बालिका) वुशू प्रतियोगिता (Junior National Championship)

LUCKNOW: बुद्धम लामा के  स्वर्णिम प्रदर्शन सहित  उत्तर प्रदेश की वुशू टीम (Wushu Team) ने हैदराबाद में 1 से 6 जुलाई, 2025 तक आयोजित 24वीं राष्ट्रीय जूनियर (बालक/बालिका) वुशू प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 10 पदक अपने नाम किए।

इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण, 2 रजत और 7 कांस्य पदक जीते। इसमें गौतम बुद्ध नगर के बुद्धम लामा यूपी के स्टार खिलाड़ी रहे। उन्होंने ताउलू के ननदाओ इवेंट में स्वर्ण पदक जीता, और फिर  ननक्वान इवेंट में रजत पदक और ननगुन इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया।

उत्तर प्रदेश वुशू एसोसिएशन ( Wushu association) के महासचिव मनीष कक्कड़ समेत अन्य पदाधिकारियों ने सभी पदक विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कोच अमित रोसा और नेहा कश्यप के मार्गदर्शन की भी विशेष सराहना की। मनीष कक्कड़ ने बताया कि सांडा वर्ग में आगरा के अनिरुद्ध चौहान ने 90 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीता।

वहीं ताउलू में गौतम बुद्ध नगर के आर्यमान शर्मा ने सिंगल वेपन इवेंट में, लखनऊ के सुनिश रावत ने गुनशु में, लखनऊ की शगुन रावत ने क्वांगशु में और लखनऊ की ही मान्या ने विनचुन इवेंट में कांस्य पदक हासिल किए। इसके अलावा, सांडा में गौतम बुद्ध नगर के प्रियांशु चौधरी ने 75 किग्रा भार वर्ग में और मेरठ के प्रशांत ने 80 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button