Health

अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर लखनऊ कैंसर इंस्टिट्यूट में नर्सों को मिला प्रेरणादायक मार्गदर्शन

International Nursing Day

Lucknow: अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस (International Nursing Day) के अवसर पर लखनऊ कैंसर इंस्टिट्यूट, मानस नगर, जियामऊ में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान की निदेशिका एवं हील फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती निर्मला पंत ने की। कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 3 बजे सभागार में किया गया, जिसमें संस्थान की सुपरिंटेंडेंट श्रीमती कामिनी कपूर ने मुख्य वक्ता के रूप में नर्सिंग कर्मियों को उत्साहवर्धन और मार्गदर्शन प्रदान किया।

श्रीमती कामिनी कपूर ने नर्सों (Nurses) को निरंतर पढ़ाई जारी रखने और जागरूक बने रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि नर्सों को आत्मनिर्भर बनना चाहिए ताकि वे आपातकालीन परिस्थितियों में तुरंत निर्णय लेने में सक्षम हो सकें। नर्सिंग सशक्तिकरण पर बल देते हुए उन्होंने सभी को अपने आत्मबल को बढ़ाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान श्रीमती कपूर ने अपनी व्यक्तिगत यात्रा साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने GNM (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) से शुरुआत की थी और निरंतर शिक्षा एवं समर्पण के बल पर आज इस मुकाम तक पहुंची हैं। उनकी इस प्रेरणादायक कहानी ने उपस्थित सभी नर्सों को आत्मविश्वास और प्रेरणा से भर दिया।

इस अवसर पर श्रीमती निर्मला पंत ने भी महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और समाज में नर्सों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए सभी नर्सिंग कर्मियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने संस्थान में नर्सों के योगदान की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में शामिल सभी नर्सों ने अपने अनुभव साझा किए और निरंतर सीखते रहने तथा सेवा भाव से कार्य करने का संकल्प लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button