TET प्रकरण पर मुख्यमंत्री का स्वागत योग्य बयान, अटेवा ने जताया आभार

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में TET (टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) प्रकरण को लेकर बेसिक शिक्षकों के बीच व्याप्त तनाव के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक महत्वपूर्ण बयान जारी किया है। उन्होंने शिक्षकों के सम्मान और उनके अनुभव को नजरअंदाज न करने तथा इस दिशा में ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

अखिल भारतीय TET एसोसिएशन (अटेवा) ने इस बयान का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इसका जल्द सुखद परिणाम निकलेगा।

यह भी पढ़ें: शिक्षण सेवा और पदोन्नति के लिए TET अनिवार्य: सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला

TET प्रकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के हालिया निर्णय के बाद बेसिक शिक्षकों में व्यापक तनाव फैल गया है। इस तनाव के कारण कई दुखद घटनाएं भी घटित हो चुकी हैं। अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि यह प्रकरण बहुत गंभीर है। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सभी को इस दायरे में रख दिया गया है, जबकि कोई भी निर्णय या नियम खेल शुरू होने के बीच में नहीं बदला जाता।

यह भी पढ़ें: TET Exam : योगी आदित्यनाथ ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रिवीजन याचिका दाखिल करने का निर्देश दिया

मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने TET प्रकरण का संज्ञान लिया और शिक्षकों को विश्वास दिलाया कि उनके अनुभव और सम्मान को महत्व दिया जाएगा। सरकार इस मुद्दे पर ठोस कदम उठाएगी। विजय कुमार बंधु ने कहा, “यह स्वागत योग्य बयान है। अटेवा मा. मुख्यमंत्री जी को आभार व्यक्त करता है।” उन्होंने सभी संगठनों को एकजुट होने की अपील भी की, ताकि मामले का जल्द सकारात्मक और सुखद परिणाम निकल सके।

विजय कुमार बंधु ने आगे कहा कि अटेवा शिक्षकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देने का कार्यक्रम भी जारी रहेगा। संगठन उम्मीद करता है कि सभी पक्षों के एक साथ आने से TET प्रकरण का समाधान शीघ्र हो सकेगा।

यह भी पढ़ें: TET Exam : 25-30 साल की सेवा के बाद परीक्षा देने के आदेश पर शिक्षकों में नाराज़गी

यह बयान बेसिक शिक्षकों के बीच राहत का संदेश लेकर आया है, जो लंबे समय से इस मुद्दे को लेकर चिंतित थे। अटेवा ने सभी संबंधित संगठनों से एकजुटता का आह्वान किया है, जिससे शिक्षकों के हितों की रक्षा हो सके।

Exit mobile version