स्वास्थ्य

108 एम्‍बुलेंस सेवा के कर्मचारियों को नेशनल सेवियर अवार्ड से किया गया सम्‍मानित

हैदराबाद में आयोजित समारोह में 108 व 1962 कर्मचारियों को ईएमआरआई ग्रीन हेल्‍थ सर्विसेज के चेयरमैन जीवीके रेड्डी ने किया सम्‍मानित

उत्‍तर प्रदेश के 108 एम्‍बुलेंस सेवा के ईएमटी पायलट व 1962 सेवा के कर्मचारियों को हैदराबाद में आयोजित सम्‍मान समारोह में National Saviour Awards से सम्‍मानित किया गया है। इनमें चार कर्मचारी 108 सेवा के हैं और तीन कर्मचारी 1962 सेवा के हैं, जिन्‍हें राष्‍ट्रीय स्‍तर पर आयोजित सम्‍मान समारोह में सम्‍मानित किया गया है।

गौरतलब है कि उत्‍तर प्रदेश में 108 एम्‍बुलेंस सेवा, 102 एम्‍बुलेंस सेवा और 1962 मोबाइल मेडिकल यूनिट के संचालन की जिम्‍मेदारी प्रदेश सरकार ने ईएमआरआई ग्रीन हेल्‍थ सर्विसेज को दी है। संस्‍था की ओर से प्रदेश भर में लोगों को इमरजेंसी एम्‍बुलेंस सेवाएं उपलब्‍ध कराई जा रही है। इसके अलावा इएमआरआई ग्रीन हेल्‍थ सर्विसेज के द्वारा अन्‍य 15 राज्‍यों में भी एम्‍बुलेंस सेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: ये सोंच कर काम करें कि आप किसी की जिंदगी बचा रहे हैं: टीवीएसके रेड्डी

डॉ. दिलीप कुमार

संस्‍था की ओर से हैदराबाद में आयाजित राष्‍ट्रीय स्‍तर के सम्‍मान समारोह में लोगों को सेवाएं देने के दौरान अपना विशिष्‍ट योगदान देने वाले इन कर्मचारियों को सम्‍मानित किया गया है। हैदराबाद में आयोजित समारोह में चेयरमैन जीवीके रेड्डी, निदेशक कृष्‍णम राजू ने कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्‍मानित किया।

संतोष भारतीय

संस्‍था के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट टीवीएसके रेड्डी ने बताया कि उत्‍तर प्रदेश 108 एम्‍बुलेंस सेवा के अरुण कुमार यादव, मनीष कुमार, रवि प्रजापति और संंतोष भारतीय को सम्‍मानित किया गया है। इन सभी ने इमरजेंसी के दौरान लोगों को अपनी विशिष्‍ट सेवाएं देकर उनकी जान बचाने अहम योगदान किया है।

अरुण कुमार यादव

इसके अलावा 1962 सेवा के दिलीप कुमार, कपिल कुमार, और प्रशांत कुमार को भी पशुओं की जान बचाने के लिए दी जा रही विशिष्‍ट सेवाओं के लिए सम्‍मानित किया गया है।

इस मौके पर प्रेसीडेंट सुबोध सत्‍यवादी, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट टीवीएसके रेड्डी सहित अन्‍य लोग मौजूद रहे।

मनीष कुमार
रवि प्रजापति
कपिल कुमार

प्रशांत कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button