PM Surya Ghar: प्रधानमंत्री मोदी ने की ‘पीएम सूर्य घर’ योजना की घोषणा, हर महीने मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली
Explained: क्या है सरकार की मुफ्त बिजली योजना, कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ? जानें हर डिटेल

देश के लोगों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल सकती है। इसके लिए मंगलवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने ‘पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’ की घोषणा की। उन्होंने ‘एक्स’ पर की गई पोस्ट में कहा, ‘‘सतत विकास और लोगों की भलाई के लिए, हम पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना शुरू कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘75,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली इस परियोजना का लक्ष्य हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करके 1 करोड़ घरों को रोशन करना है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों के बैंक खातों में सीधे दी जाने वाली पर्याप्त सब्सिडी से लेकर भारी रियायती बैंक ऋण तक, केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि लोगों पर लागत का कोई बोझ न पड़े।
Let’s boost solar power and sustainable progress. I urge all residential consumers, especially youngsters, to strengthen the PM – Surya Ghar: Muft Bijli Yojana by applying at- https://t.co/sKmreZmenT
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2024
उन्होंने कहा, ‘‘सभी हितधारकों को एक राष्ट्रीय ऑनलाइन पोर्टल के साथ समेकित किया जाएगा जो और भी सहूलियतों को बढ़ाएगा।’’ मोदी ने कहा कि जमीनी स्तर पर इस योजना को लोकप्रिय बनाने के लिए शहरी स्थानीय निकायों और पंचायतों को अपने अधिकार क्षेत्र में रूफटॉप सौर प्रणालियों (छतों पर सौर ऊर्जा) को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही, इस योजना से लोगों के लिए अधिक आय, कम बिजली बिल और रोजगार सृजन होगा।’’ प्रधानमंत्री ने सौर ऊर्जा और सतत प्रगति को बढ़ावा देने के लिए सभी आवासीय उपभोक्ताओं, विशेषकर युवाओं से आग्रह किया कि वे ‘पीएमसूर्यघर डॉट जीओवी डॉट इन’ पर आवेदन करके पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना को मजबूत करें।
योजना से मिलेगा फायदा
- सरकार 1 किलोवाट क्षमता तक के सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी देगी। लाभार्थी हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का उत्पादन और उपयोग कर सकेंगे। इससे बिजली बिल में काफी कमी आएगी।
- खुद की सौर ऊर्जा उत्पादन से बिजली आपूर्ति पर निर्भरता कम होगी, खासकर ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में जहां ग्रिड बिजली अनियमित है।
- सौर ऊर्जा एक स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है। इस योजना से कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी और पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी।
- सरकार सोलर पैनलों के रखरखाव और मरम्मत के लिए सहायता प्रदान करेगी। अतिरिक्त बिजली उत्पादन को ग्रिड को बेचकर अतिरिक्त कमाई भी की जा सकती है।
कौन उठा सकेंगे इस योजना का लाभ ?
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास अपना घर होना चाहिए जिसकी छत सौर पैनल लगाने के लिए उपयुक्त हो। आपकी मासिक बिजली खपत 300 यूनिट से कम होनी चाहिए। योजना ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए उपलब्ध है। इस योजना के लिए उपभोक्ता https://pmsuryagarh.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
योजना की कुछ मुख्य बातें
- योजना के तहत सब्सिडी की राशि सौर पैनल के प्रकार और छत के आकार के आधार पर भिन्न हो सकती है।
- इस योजना में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भाग लेंगे और सोलर पैनल लगाने का खर्च उठाएंगे। लाभार्थी को बाद में आसान किस्तों में राशि चुकानी होगी।
- सरकार का लक्ष्य 2024-25 में ही कम से कम 50 लाख घरों में सोलर पैनल लगाना है।