यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने कुशलिया गांव में जन सुरक्षा अभियान का आयोजन किया

Ghaziabad: जन सुरक्षा अभियान को लेकर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय गाजियाबाद की ओर से ग्राम कुशालिया में जनसुरक्षा ड्राइव का आयोजन किया गया। यह ड्राइव (1 जुलाई – 30 सितंबर) तक चलेगी। Public Safety Campaign अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को जनसुरक्षा बीमा योजनाओं, री-केवाईसी प्रक्रिया और वित्तीय साक्षरता के बारे में जागरूक करना था।
कार्यक्रम में जोनल कार्यालय से मुख्य महाप्रबंधक संजय नारायण, क्षेत्रीय प्रमुख रवि रंजन, एलडीएम गाजियाबाद बुध राम, ऋचा कश्यप शर्मा (निदेशक, रूडसेट) और तनुजा शर्मा (प्रधानाचार्य, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय) ने भाग लिया। अधिकारियों ने जनसुरक्षा योजनाओं और री-केवाईसी के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि लोग अभी भी इसके लिए सतर्क नहीं है जिस कारण कई बार उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।
इस अवसर स्किट और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते हुए ग्रामीणों को जनसुरक्षा योजनाओं के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में 300 से अधिक नागरिकों ने भाग लिया, और कार्यक्रम के दौरान स्वयं सहायता समूह (Self Help Group) को भी स्वीकृति प्रदान की गई। स्थानीय शिल्पकारों और बैंक मित्रों के स्टॉल भी लगाए गए, जिनमें ग्रामीण हस्तशिल्प और बैंकिंग सेवाओं की जानकारी दी गई। अभियान के दौरान, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के लिए 1,500 आवेदन और प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के लिए बैंक को 500 आवेदन भी प्राप्त हुए। उपस्थित नागरिकों को योजनाओं से जुडऩे, खाता सक्रिय करने और डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।