केजीएमयू में नैक निरीक्षण को लेकर कर्मचारियों से मिलेगा हरसंभव सहयोग

कर्मचारी परिषद ने NAAC मूल्‍यांकन के दौरान कर्मचारियों से की उत्कृष्ट सहयोग की अपील

LUCKNOW: किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) लखनऊ में 28, 29 और 30 जुलाई 2025 को नैक (NAAC) टीम का निरीक्षण प्रस्तावित है। इस महत्त्वपूर्ण अवसर पर कर्मचारी परिषद ने विश्वविद्यालय के समस्त कर्मचारियों से पूर्ण सहयोग और समर्पण के साथ निरीक्षण को सफल बनाने की अपील की है। साथ ही केजीएमयू की कुलपति को पत्र लिखकर कर्मचारियों के हर संभव सहयोग, एवं समर्थन दिए जाने का भरोसा दिलाया है।

कर्मचारी परिषद की ओर से अध्यक्ष विकास सिंह एवं महामंत्री अनिल कुमार द्वारा कुलपति को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि यह निरीक्षण विश्वविद्यालय की शैक्षणिक, प्रशासनिक, अनुसंधान, चिकित्सा सेवाओं, स्वच्छता और समग्र कार्य संस्कृति के मूल्यांकन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। विश्वविद्यालय को उत्कृष्ट रैंक दिलाने के लिए यह अवसर गौरवशाली और दिशा-निर्देशक साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: KGMU के कर्मचारियों ने पदोन्नति में हो रहे भेदभाव और अनियमित DPC पर जताई नाराज़गी

पत्र में कहा गया है कि परिषद इस नैक निरीक्षण को अत्यंत महत्त्वपूर्ण मानती है और इसके लिए हर विभाग, इकाई एवं संस्था के समस्‍त  कर्मचारी केजीएमयू प्रशासन को विश्‍वास दिलाते हैं कि वे अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और उत्साह के साथ करेंगे। परिषद ने कर्मचारियों आह्वान किया है कि निरीक्षण से पहले एवं दौरान विश्वविद्यालय परिसर की स्वच्छता, दस्तावेज़ी व्यवस्था, अनुशासन, व्यवहार एवं कार्यप्रणाली को उत्कृष्ट रूप से प्रस्तुत किया जाए।

कर्मचारी परिषद को विश्वास है कि कुलपति के नेतृत्व में विश्वविद्यालय एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा।

Exit mobile version