Site icon The Coverage

रायबरेली: बीईओ बछरावां शिव सिंह हुए सेवानिवृत्त, बीएसए कार्यालय में हुआ सम्मान

Raebareli

Raebareli : बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों और बच्चों को संवारने में और प्रशासनिक कार्यों को 28 साल तक सेवा देने वाले खण्ड शिक्षाधिकारी (BEO) शिव सिंह शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत्ति के अवसर पर शनिवार को उनका सम्मान समारोह बीएसए कार्यालय में निरीक्षक संघ की तरफ से किया गया।

बीईओ शिव सिंह के कार्यों की तारीफ करते हुए निरीक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र कनौजिया ने कहा कि सदैव ही अपने कार्य के प्रति समर्पित रहते थे। उनके कार्य करने की शैली और भाषा अंदाज दूसरों से जुदा रहता था। हमेशा मुस्कराते रहने की अदा ही आपको अलग बनाती है। बीईओ बीरेंद्र नाथ द्विवेदी ने कहा विभाग के लिए शिव सिंह ने 28 सालों के कार्यकाल में अनेक नवाचार किए है।

बीईओ बृजलाल ने कहा कि शिव सिंह विभाग के साथ ही हम लोगों के संघर्ष में शिव सिंह जी का बहुत बड़ा योगदान रहा। जिले में कुछ महीनों तक विकासक्षेत्र को बहुत ही बेहतर से चलाया। निपुण मिशन में शिक्षण सत्र 2024-25 में बछरावां ब्लॉक को नंबर एक पर रहा था। बीईओ राजीव ओझा ने कहा सर का अनुभव कई बार हमें भी काम आया। वे अनुभव से विभाग के नए साथियों को बताते रहेंगे, हम ऐसी उम्मीद करते हैं।

बीईओ राममिलन यादव ने कहा कि शिक्षकों के लिए उन्होंने जिस तरह से काम किया, उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है। कार्यक्रम के संयोजक व संचालन कर रहे बीईओ रोहनिया डॉ. सत्यप्रकाश यादव ने कहा कि बछरावां के शिक्षकों ने बहुत ही बेहतर तरीके से काम अपने बीईओ का सम्मान किया, यह उनके बेहतर काम का ही नतीजा रहा।

इस मौके पर बीईओ शिव सिंह की धर्मपत्नी रामकुमारी, शाहजहांपुर के बीईओ अरविंद कुशवाहा, मुकेश कुमार, सत्यप्रकाश, विजय कुमार, अरविंद सिंह, धर्मप्रकाश, नंदलाल रजक, सुरेंद्र प्रताप, कार्यालय अधीक्षक श्रीचंद बाजपेई, मीना, शिक्षक नेता मनीष वर्मा, मृत्युंजय सिंह सहित उनके परिवार के सदस्य भाई नरेंद्र सिंह, श्रवण, सचिन, रणधीर सिंह, अनिलाभ आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version