Lucknow: यूपी के अमेठी जिले में नये साल पर लोगों को मेडिकल कॉलेज (Medical College) का तोहफा मिलेगा। यहां 550 बेड के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। यह मेडिकल कालेज अगले साल पूरी तरह कार्यरत हो जाएगा।
अमेठी के तिलोई तहसील में करीब 300 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहे इस मेडिकल कॉलेज से संबद्ध 200 बेड वाले अस्पताल में ओपीडी और इनडोर सेवाएं संचालित की ज रही हैं। अधिकारियों के अनुसार 31 जनवरी 2026 तक 300 बेड का नया अस्पताल और 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक हैंडओवर कर दिया जायेगा। इसके बाद अस्पताल में कुल 550 बेड की सुविधा उपलब्ध होगी। इसी दौरान नर्सिंग कॉलेज का निर्माण भी पूरा होने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें : केजीएमयू बनेगा टेलीमेडिसीन का सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस
महाविद्यालय से जुड़े अस्पताल में मेडिसिन, सर्जरी, गायनेकोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, ऑर्थोपेडिक्स, ईएनटी, डर्मेटोलॉजी समेत कई विभागों में रोजाना 1000 से ज्यादा मरीजों का इलाज हो रहा हैं। आपातकालीन सेवाएं वर्तमान में 10 बेड पर चल रही हैं, जो नए अस्पताल के शुरू होने पर 30 बेड तक बढ़ जाएंगी। अस्पताल में 7 मेजर और 5 माइनर ऑपरेशन थियेटर, 20 बेड का आईसीयू और एनआईसीयू की सुविधा उपलब्ध है। 24 घंटे डायग्नोस्टिक सेवाएं जैसे सीटी स्कैन, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी लैब, ब्लड स्टोरेज, फार्मेसी, ईकोकार्डियोग्राफी और ईसीजी भी मरीजों को मिल रही हैं।
एमबीबीएस की 100 सीटें स्वीकृत, डीएनबी कोर्स को भी मंजूरी
राज्य स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय में एमबीबीएस की 100 सीटें स्वीकृत हैं। इसके अलावा पैरामेडिकल के 11 डिप्लोमा कोर्स संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें कुल 230 सीटें हैं। इन कोर्सों में एनेस्थीसिया, इमरजेंसी एवं ट्रॉमा केयर, लैब टेक्नीशियन, ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन जैसे विषय शामिल हैं।
वहीं आगामी शैक्षणिक सत्र 2026-27 से बीएससी नर्सिंग कोर्स में 60 सीटें शुरू करने की तैयारी की जा रही है। साथ ही कुछ विभागों में डीएनबी कोर्स भी स्वीकृत किए गए हैं, जबकि अन्य कोर्सों के लिए निरीक्षण प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रीना शर्मा का कहना है कि स्वास्थ्य सेवाओं और शैक्षणिक सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है।
