DPS सीतापुर में ‘पराक्रम 2.0’ का आयोजन: गंगा हाउस ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी, जांबाज छात्रों के करतब देख दंग रह गए दर्शक

सीतापुर: दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS), सीतापुर के प्रांगण में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के तहत वार्षिक खेल दिवस ‘पराक्रम 2.0’ का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्रों के अदम्य साहस, अनुशासन और खेल भावना ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नीति आयोग के पूर्व प्रधान सलाहकार एवं महानिदेशक आईएएस (IAS) अनिल कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

गुब्बारे छोड़कर हुआ ‘पराक्रम 2.0’ का आगाज

DPS सीतापुर के प्रिंसिपलआर.के. सिंह ने चीफ गेस्‍ट का स्वागत किया। खेल दिवस का औपचारिक शुभारंभ मुख्य अतिथि IAS अनिल कुमार श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथियों ने हवा में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़कर किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सीतापुर शिक्षा संस्थान की सचिव डॉ. सुमन मेहरोत्रा, डॉ. कमल बैजल और सीतापुर शिक्षा संस्थान की उपाध्यक्षा डॉ. इशिता मेहरोत्रा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

आग के गोलों से निकले छात्र, थम गईं सांसें

‘पराक्रम 2.0’ का मुख्य आकर्षण छात्रों द्वारा प्रस्तुत ताइक्वांडो ड्रिल (Taekwondo Drill) रही। नन्हे-मुन्ने और किशोर छात्रों ने जब जलते हुए टाइल्स को तोड़ा और आग के गोलों (Fire Ring) के बीच से छलांग लगाई, तो पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। छात्रों के इस साहस और पराक्रम ने दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया और उनमें नया जोश भर दिया।

साड़ी ड्रिल और पिरामिड फॉर्मेशन ने जीता दिल

खेल के मैदान पर सिर्फ दौड़ नहीं, बल्कि संस्कृति और फिटनेस का भी संगम देखने को मिला। छात्रों ने योग प्रदर्शन, हुला हूप ड्रिल, जुम्बा ड्रिल और फ्लावर ड्रिल की शानदार प्रस्तुति दी। विशेष रूप से ‘साड़ी ड्रिल’ और ‘पिरामिड फॉर्मेशन’ ने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा।

इसके अलावा ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धाओं में भी छात्रों ने अपना दम दिखाया। बॉयज और गर्ल्स कैटेगरी में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर रेस, रिले रेस और साइकिल रेस का आयोजन हुआ, जिसने माहौल को ऊर्जावान बनाए रखा।

गंगा हाउस बना चैंपियन

प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन के आधार पर ‘गंगा हाउस’ (Ganga House) ने ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, जबकि ‘यमुना हाउस’ (Yamuna House) उपविजेता रहा।

इस मौके पर डीपीएस सीतापुर की प्रो वाइस चेयरपर्सन तनुश्री मेहरोत्रा ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा, “खेल में हार-जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण सहभागिता और खेल भावना है। यही एक खिलाड़ी की सच्ची जीत होती है।”

Exit mobile version