Site icon The Coverage

टीबी मुक्त लखनऊ अभियान को डॉ. दिनेश शर्मा का मिला समर्थन

TB Free Lucknow 2 e1747401123466

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी में चलाए जा रहे “टीबी मुक्त लखनऊ” अभियान को अब जनप्रतिनिधियों का भी सक्रिय समर्थन मिलने लगा है। राज्यसभा सांसद, पूर्व उपमुख्यमंत्री और लखनऊ के पूर्व मेयर डॉ. दिनेश शर्मा ने इस जनकल्याणकारी अभियान को अपना सहयोग प्रदान किया है। उन्होंने लखनऊ की सक्षम जनता से अपील की है कि वे आगे आकर गरीब टीबी मरीजों को गोद लें और उनके इलाज व पोषण में मदद करें।

डॉ. शर्मा ने यह अपील सोशल मीडिया के माध्यम से की, ताकि अधिक से अधिक लोग इस नेक पहल से जुड़ सकें। उन्होंने प्रदीप गंगवार, उप नर्सिंग अधीक्षक, केजीएमयू (KGMU) द्वारा किए जा रहे कार्यों की विशेष रूप से सराहना की। डॉ. शर्मा ने न सिर्फ इस अभियान की प्रशंसा की, बल्कि प्रदीप गंगवार से आग्रह किया कि वे इस कार्य को निरंतर जारी रखें।

यह भी पढ़ें: “टीबी मुक्त लखनऊ” अभियान: प्रदीप गंगवार ने 51 और मरीजों को लिया गोद

बता दें कि प्रदीप गंगवार ने पिछले तीन महीनों में अब तक 107 टीबी मरीजों को गोद लेकर उनके उपचार और पोषण की जिम्मेदारी उठाई है। यह अभियान लगातार जारी है और इसे समाज के अन्य वर्गों से भी समर्थन मिल रहा है।

अभियान से जुड़े लोगों का कहना है कि “टीबी मुक्त लखनऊ” सिर्फ एक संकल्प नहीं, बल्कि जनभागीदारी से संचालित एक जनांदोलन है। यदि इसी तरह जनप्रतिनिधि और आमजन एक साथ आएंगे, तो बहुत जल्द लखनऊ को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य पूरा किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: टीबी मुक्त लखनऊ की ओर एक और कदम: 6 और मरीजों को लिया गया गोद

इस पुनीत प्रयास से जुड़े सभी व्यक्तियों और संगठनों का यही विश्वास है कि लखनऊ देशभर में एक मिसाल बनकर उभरेगा – एक ऐसा शहर जो टीबी को हराकर स्वास्थ्य और सेवा का प्रतीक बनेगा।

Exit mobile version