डॉ. RMLIMS में शांति मार्च का आयोजन, पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को दी गई श्रद्धांजलि

Lucknow: हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इसी क्रम में शुक्रवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (RMLIMS), लखनऊ के Nurse’s संघ द्वारा पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक शांति मार्च का आयोजन किया गया।

यह शांति मार्च आज 25 अप्रैल को शाम 4 बजे निकाला गया। मार्च के दौरान सभी प्रतिभागियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) सी.एम. सिंह ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “इस दुखद घटना से हमें गहरा दुख पहुंचा है। हम इस अमानवीय कृत्य की निंदा करते हैं और शोक संतप्त परिवारों के साथ हमारी पूरी संवेदनाएं हैं।”

शांति मार्च में Nurse’s संघ के महामंत्री अमित शर्मा, समस्त नर्सिंग संवर्ग, संविदा कर्मी, तकनीकी संवर्ग एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने एकजुट होकर हमले की निंदा की और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी एकजुटता प्रकट की।

मार्च के दौरान सभी उपस्थितजनों ने एक स्वर में कहा, “हम पहलगाम हमले में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देते हैं और पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।”

इस शांति मार्च के माध्यम से RMLIMS परिवार ने न केवल संवेदना प्रकट की बल्कि यह संदेश भी दिया कि देश के किसी भी कोने में हुई हिंसा के खिलाफ पूरा देश एकजुट है।

Exit mobile version