गोण्डा में वेंडिंग जोन निर्माण में तेजी लाएं: डीएम नेहा शर्मा का सख्त निर्देश, 10 दिन में पूरा हो वेंडिंग जोन का काम

Gonda: जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने वेंडिंग जोन निर्माण कार्यों की धीमी गति पर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि गोण्डा नगर के तीनों वेंडिंग जोन का निर्माण कार्य अगले 10 दिनों में हर हाल में पूर्ण कराया जाए, ताकि पात्र दुकानदारों को व्यवस्थित ढंग से दुकानें आवंटित की जा सकें।
डीएम नेहा शर्मा द्वारा शहर की सड़कों को अतिक्रमणमुक्त बनाने एवं पटरी दुकानदारों को सम्मानजनक और स्थायी व्यापार स्थल उपलब्ध कराने की दिशा में यह महत्वपूर्ण पहल की है।
दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (NULM) के तहत गोण्डा नगर क्षेत्र में तीन मॉडल वेंडिंग जोन के निर्माण को मंजूरी दी गई है, जिन्हें नगर क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर स्थापित किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराज़गी जताते हुए संबंधित फर्म को पहले ही नोटिस जारी किया है। वहीं, गुरुवार को निर्देश जारी कर कार्य पूर्ण करने की समयसीमा भी निर्धारित कर दी गई है। डीएम ने कहा है कि अवशेष कार्य 10 दिनों के भीतर हर हाल में पूरा किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्य पूर्ण होने के बाद टाउन वेंडिंग कमेटी की निगरानी में पारदर्शी रूप से दुकानों का आवंटन किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि हर दुकानदार से एक अंडरटेकिंग ली जाए, जिसमें यह शपथ हो कि वह केवल आवंटित स्थल पर ही व्यापार करेगा। अन्यत्र ठेला या दुकान लगाने पर अतिक्रमण मानते हुए कार्रवाई की जाएगी।
यह योजना न केवल स्ट्रीट फूड विक्रेताओं को स्थायित्व देगी, बल्कि बाजारों में अतिक्रमण कम कर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाएगी। डीएम नेहा शर्मा की इस सक्रियता से यह स्पष्ट होता है कि प्रशासन शहरी व्यवस्था में सुधार और गरीब वर्ग के सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
वेंडिंग जोन का विवरण इस प्रकार है
• पहला जोन: सिंचाई विभाग ऑफिसर्स फील्ड हॉस्टल से बाउंड्री तक
• दूसरा जोन: गांधीपार्क के मेन गेट से एलबीएस चौराहे की ओर
• तीसरा जोन: नेकी की दीवार से जीआईसी गेट तक, बहराइच रोड पर