Sports

वैष्णवी यादव ने नेशनल मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास

बाह, आगरा: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय नेशनल मार्शल आर्ट्स प्रतियोगितामें बाह (Agra) की बेटी वैष्णवी यादव (Vaishnavi Yadav) ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। देशभर से आए प्रतिभागियों के बीच वैष्णवी ने तीनों दिन दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का लोहा मनवाया।

वैष्णवी की इस उल्लेखनीय सफलता के पीछे उनके डायरेक्टर श्री विष्णु शर्मा और कोच श्री सूरज भास्कर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। दोनों ने न केवल तकनीकी प्रशिक्षण दिया, बल्कि मानसिक रूप से भी वैष्णवी को इस कठिन प्रतियोगिता के लिए तैयार किया।

अपनी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए वैष्णवी (Vaishnavi Yadav) ने कहा, “हर मुकाबला मेरे लिए एक नई चुनौती थी, लेकिन मैंने हार नहीं मानी। कोच सर की गाइडेंस और परिवार का साथ मेरे लिए प्रेरणा रहा।”

स्वर्ण पदक जीतकर वैष्णवी ने न केवल अपने क्षेत्र और राज्य का नाम रोशन किया है, बल्कि युवा पीढ़ी के लिए भी एक प्रेरणादायी उदाहरण पेश किया है।

सम्मान यात्रा का आयोजन

वैष्णवी (Vaishnavi Yadav) की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के उपलक्ष्य में गुरुवार 22 मई की शाम 4:00 बजे कस्बा बाह में एक भव्य सम्मान यात्रा निकाली जाएगी। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि इस यात्रा में शामिल होकर वैष्णवी को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button