Site icon The Coverage

देशभर के पांच लाख विद्यालयों में मनाया जाएगा ’हमारा विद्यालय – हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम

Hamara Vidyalay Abhiyan scaled e1756650910738

RAEBARELI: “विद्यालय हमारा स्वाभिमान, हमारा सम्मान, हमारा मान और हमारी पहचान का आधार है।” इसी संदेश के साथ राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ और शिक्षकों के नेतृत्व में सरकारी से लेकर प्राइवेट विद्यालयों तक में ’हमारा विद्यालय – हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम बड़े पैमाने पर मनाया जाएगा।

रायबरेली में इस कार्यक्रम को उत्सव का रूप देने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। शिक्षकों का कहना है कि यह आयोजन केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि “हम सभी शिक्षकों की आत्मा, सम्मान और संकल्प” का प्रतीक होगा। विद्यालयों में इस दौरान प्रतिज्ञा दिलाई जाएगी, प्रेरक गीत गाए जाएंगे और बच्चों को विद्यालय की गरिमा व संस्कृति से जोड़ने वाले गतिविधियां होंगी। इस दौरान विद्यालयों में प्रतिज्ञा दिलाई जाएगी और विभिन्न प्रोत्साहन गीत भी गाए जाएंगे।

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वाधान में देशभर के पांच लाख विद्यालयों में आयोजित होने वाले ’हमारा विद्यालय – हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम के संयोजक और जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि ’हमारा विद्यालय – हमारा तीर्थ’ है, जहां हम केवल पढ़ाते नहीं, बल्कि ’चरित्र, संस्कार और राष्ट्र का भविष्य’ गढ़ते हैं। यह कार्यक्रम हमारे लिए वह सुनहरा दिन और अवसर है जब हम ’अपने विद्यालय की गरिमा, संस्कृति और प्रेरणा को समाज के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं’।

संगठन मंत्री मधुकर सिंह ने कहा कि शिक्षकों की सहभागिता इस कार्यक्रम में इसलिए जरूरी है क्योंकि शिक्षक ही विद्यालय की ’आत्मा’ है। शिक्षकों के ही नेतृत्व में ही विद्यालय बनता है ’गर्व और प्रेरणा का केंद्र’। शिक्षक की वह शक्ति है जो कि विद्यालय को ’तीर्थ’ बना सकती है।

अमावां में कार्यक्रम की संयोजिका व जिला मंत्री शशि देवी ने बताया कि विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन के लिए विद्यालयों ने बैनर बनाकर पांच प्रतिज्ञाओं को लिखा है। हम लोग इस दिन विद्यालय को सजाएं, बच्चों को सजग बनाएं, और संकल्प लें कि ’हर बच्चा अनुशासन, स्वच्छता, सेवा और संस्कार में अग्रणी बने। इसके साथ ही बच्चों के साथ समूह संकल्प, रैली, पोस्टर प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विद्यालय दर्शन आदि आयोजित कर यह दिन ’अविस्मरणीय’ बनाएंगे।

Exit mobile version