उत्तरकाशी में बड़ा हादसा: तीर्थयात्रियों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, छह की मौत, एक घायल; बचाव कार्य जारी

Dehradoon: उत्तराखंड (Uttrakhand) के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। तीर्थयात्रियों को लेकर उड़ान भर रहे एक हेलीकॉप्टर के क्रैश होने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे की पुष्टि जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग ने की है।
घटना सुबह 8:40 बजे गंगनानी के पास नाग मंदिर क्षेत्र में हुई। हेलीकॉप्टर ने देहरादून से उड़ान भरी थी और खरसाली होते हुए गंगोत्री की ओर जा रहा था। बताया गया कि पहले हेलीकॉप्टर ने छह यात्रियों को खरसाली में उतारा और फिर अन्य तीर्थयात्रियों को लेकर गंगोत्री के लिए रवाना हुआ। इसी दौरान गंगनानी के पास यह दुर्घटना हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन की QRT टीम, 108 एंबुलेंस, तहसीलदार भटवाड़ी, BDO भटवाड़ी और राजस्व विभाग की टीम मौके पर रवाना कर दी गई। पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल स्वयं घटनास्थल पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रही हैं।
हेलीकॉप्टर में पायलट समेत कुल सात लोग सवार थे। जिला प्रशासन ने बताया कि मृतक सभी तीर्थयात्री थे जो खरसाली से गंगोत्री की यात्रा कर रहे थे।
इस हादसे को लेकर एक बड़ा सवाल यह भी उठ रहा है कि हेलीकॉप्टर की उड़ान की जानकारी उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यू-काडा) के पास केवल देहरादून से खरसाली तक की थी। खरसाली से गंगोत्री की उड़ान का कोई शेड्यूल यूकाडा के पास दर्ज नहीं था। यह सवाल खड़ा करता है कि क्या निर्धारित उड़ान योजना से बाहर जा कर यह हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहा था?
फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।