रायबरेली बेहतरीन कार्य करने वाले प्रधानाध्यापक और शिक्षक सम्मानित

रोहनिया में आयोजित बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी ने किया सम्मान

Raebareli: विकास क्षेत्र रोहनिया में मई माह की बीईओ-प्रधानाध्यापक मासिक बैठक का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. सत्य प्रकाश यादव की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में निपुण भारत मिशन, निपुण लक्ष्य, शैक्षणिक सामग्री, शिक्षण योजना, शिक्षक डायरी तथा आईसीटी आधारित शिक्षण जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

बैठक में सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रति विद्यालय दो-दो टैबलेट वितरित किए गए। साथ ही, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र संख्या के अनुसार आयरन टैबलेट्स भी वितरित की गईं।

खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. यादव ने सभी प्रधानाध्यापकों से विद्यालय में शत-प्रतिशत कंपोजिट ग्रांट का उपयोग सुनिश्चित करने, शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने और छात्र उपस्थिति बढ़ाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर पूर्व में कार्यरत सभी एआरपी (संकुल शिक्षक) – विनोद कुमार तिवारी, नूपुर त्रिपाठी, विनीत कुमार त्रिवेदी, अजय कुमार सिंह, अनुराग श्रीवास्तव और दिवाकर सिंह वर्मा को भी बीईओ द्वारा सम्मानित किया गया।

बैठक के समापन पर सहायक अध्यापक ज्ञान बहादुर सिंह द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को प्रतीकस्वरूप बरगद का पौधा भेंट किया गया।

Exit mobile version