रायबरेली: शिक्षकों का धरना स्थगित, BSA बोले- पोर्टल खुलते ही मंजूर होगा चयन वेतनमान, MDM बजट पर भी बनी बात

विद्यालयों को बच्चों के हिसाब से अब मिलेगी परिवर्तन लागत, पुराना डेटा नहीं होगा मान्य, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के शिक्षकों के साथ में वार्ता करते हुए बीएसए ने दिया आश्वासन

रायबरेली। शिक्षकों के चयन वेतनमान और एमडीएम की परिवर्तन लागत की मांग को लेकर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की तरफ से दिया जाने वाला धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है। संघ के पदाधिकारियों के साथ में गुरुवार को बीएसए के साथ हुई वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया है। बीएसए ने आश्वासन दिया है कि पोर्टल चालू होते ही कार्यालय में उपलब्ध शिक्षकों की फाइलों को स्वीकृति दी जाएगी। इसके साथ ही परिवर्तन लागत की समस्या को भी निस्तारित किया जाएगा।

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल के साथ में बीएसए की हुई वार्ता पर जिलाध्यक्ष राघवेंद्र यादव ने बताया कि चयन वेतनमान स्वीकृति के विषय पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया गया कि वर्तमान में मेंटीनेंस के लिए पोर्टल बन्द चल रहा है, पोर्टल चालू हो जाने पर तीन दिवस के भीतर जनपद स्तर पर लम्बित सारे आवेदनों का स्वीकृत आदेश निर्गत कर दिया जाएगा।

अब बच्चों की संख्या के आधार पर आएगा MDM का पैसा

विकास क्षेत्र पर रूके हुए आवेदनों को तत्काल प्रेषित किए जाने हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा जा चुका है, पोर्टल चालू होने के एक सप्ताह के अन्दर उन्हें भी स्वीकृत कर दिया जाएगा। आरक्षित वर्ग के शिक्षकों के चयन वेतनमान स्वीकृति के विषय पर बीएसए ने कहा कि यह मामले थोड़ा टेक्निकल हैं, इस पर वित्त एवं लेखाधिकारी को प्रकरणों के परीक्षण हेतु कहा गया है रिपोर्ट आ जाने पर शीघ्र ही इनका भी निराकरण कर दिया जायेगा।

जिला महामंत्री सियाराम सोनकर ने बताया कि परिवर्तन लागत की अनुपलब्धता के विषय में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जनपद स्तर पर जो कम्प्यूटर पर पुराना डेटा दर्ज है उसी में थोड़ा बहुत अदला-बदली करके धनराशि भेज दी जाती है जिससे विद्यालयों को पर्याप्त धनराशि नहीं मिल पाती है। संगठन ने यह भी कहा कि विद्यालय से प्रति माह टीआरजी बनाकर भेजी जाती है उसी के आधार पर विकास क्षेत्र स्तर से मांग व समायोजन जनपद कार्यालय को भेजा जाता है। इसके आधार पर काम होने से जल्द ही धनात्मक विद्यालय शून्य और ‌‌ॠणात्मक विद्यालयों को धनराशि प्राप्त हो जाएगी। इसके अलावा सीसीएल स्वीकृति पर बीएसए ने कहा कि एस‌आईआर का काम चल रहा है और छमाही परीक्षा भी होनी है। इसके बाद शत प्रतिशत आवेदनों को स्वीकृति दी जाएगी। कोई भी आवेदन रिजेक्ट नहीं किया जाएगा।

विद्यालयों में सफाई व्यवस्था में सफाई कर्मचारियों की उदासीनता के विषय में बात रखी गई जिस पर बीएसए ने कहा कि इस पर जिला पंचायत राज अधिकारी से बात करके सफाई कर्मचारियों की विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित कराने का प्रयास करेंगे। ई सर्विस बुक में उपार्जित अवकाश को सेवा पुस्तिका में संशोधन का काम चल रहा है इसी दौरान इसे भी पूर्ण कराया जाएगा।

जिला सरंक्षक समर बहादुर सिंह ने कहा कि बीएसए के साथ में संगठन की वार्ता सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक रही। समस्याओं के समाधान के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की गई। ऐसे में संगठन ने निर्णय लिया है कि 09 दिसंबर से प्रस्तावित धरना कार्यक्रम को स्थगित किया जाता है। संगठन के प्रतिनिधि के रूप में जनपदीय उपाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह, विक्रमादित्य सिंह, राही अध्यक्ष रमेश सोनकर, नगर अध्यक्ष आशीष तिवारी मौजूद रहे।

CCL और सफाई व्यवस्था पर भी मिला भरोसा

सीसीएल (CCL): बीएसए ने स्पष्ट किया कि अभी एसआईआर (SIR) का काम और छमाही परीक्षाएं चल रही हैं। इसके बाद चाइल्ड केयर लीव के 100% आवेदनों को मंजूरी दी जाएगी, किसी का आवेदन रिजेक्ट नहीं होगा।
सफाई कर्मचारी: स्कूलों में सफाई कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर बीएसए ने जिला पंचायत राज अधिकारी (DPRO) से बात कर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराने की बात कही है।
ई-सर्विस बुक: उपार्जित अवकाश को सेवा पुस्तिका में अपडेट करने का काम चल रहा है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

Exit mobile version