UP

शिक्षक दिवस पर गुरुजनों ने रखा उपवास, सरकार से मांगी पेंशन

शिक्षकों ने कहा, सरकार हमारी बुढ़ापे की लाठी पेंशन को कर दें वापस, एनपीएस की तरह यूपीएस भी है एक धोखा, चाहिए ओपीएस

RAEBARELI: शिक्षकों पर एक के बाद एक थोपे जा रहे सरकारी आदेश, विद्यालय मर्जर (School merger) सहित पुरानी पेंशन (Old Pension) की मांग को लेकर गुरुजनों ने शिक्षक दिवस पर उपवास रखा। एनएमओपीएस के राष्ट्रीय आवाह्न एवं अटेवा के प्रदेशीय आवाह्न पर आज शिक्षकों ने विकास भवन, कस्बों व घरों पर उपवास रखा।

ऑल टीचर्स इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) के बैनर तले सैकड़ों शिक्षकों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए उपवास रखा। शिक्षकों ने यूपीएस (Unified Pension Scheme) का विरोध करते हुए शिक्षकों ने कहा कि सरकार से हमें न ही एनपीएस (NPS) चाहिए और न ही यूपीएस चाहिए, हमें सिर्फ और सिर्फ सरकार से अपने बुढ़ापे की लाठी के तौर पर ओपीएस यानि पुरानी पेंशन चाहिए। सैकड़ों गुरुजनों ने सरकार से इस पेंशन को वापस लेते हुए हमारा स्वाभिमान कहीं जाने वाली पुरानी पेंशन दिलाए जाने की मांग की।

रायबरेली जिला संयोजक इरफान अहमद ने कहा कि शिक्षक दिवस, जो सामान्यतः शिक्षकों के सम्मान और उनके योगदान को स्मरण करने का दिन होता है, इस बार एक नई इबारत लिख गया। अटेवा पुरानी पेंशन बचाओ मंच (ATEWA) के आह्वान पर जिले के शिक्षकों और कर्मचारियों ने 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर सामूहिक उपवास रखकर सरकार की नीतियों के प्रति विरोध जताया और अपने अधिकारों की लड़ाई का ऐलान किया।

Ateva teachers day raebareli 2
शिक्षक दिवस के मौके पर अटेवा के पदाधिकारियों ने शहर से लेकर गाँव तक में उपवास रखा।

राष्ट्रीय स्तर के उपवास कार्यक्रम के तहत शिक्षकों ने सामुहिक उपवास रखकर संकल्प लिया कि जब तक पुरानी पेंशन बहाली नहीं होती और कर्मचारियों के मान-सम्मान की रक्षा नहीं होती, तब तक यह संघर्ष अनवरत जारी रहेगा।

जिला महामंत्री राजकुमार गुप्ता ने आगामी 25 नवंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाली “पेंशन अधिकार महारैली” में अधिक से अधिक शिक्षकों और कर्मचारियों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। राज्य कर्मचारी संघ अध्यक्ष संजय मधेशिया ने आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया और कहा कि यह सिर्फ पेंशन की लड़ाई नहीं, बल्कि हमारे भविष्य और सम्मान की रक्षा का संघर्ष है। उपवास कार्यक्रम का संचालन जिला कोषाध्यक्ष अन्जनी कुमार मौर्य ने किया।

इस मौके पर मोहम्मद नसीम, अविनाश यादव, योगेन्द्र गुप्ता, तुलसीराम, प्रवेश यादव, अनवर अली, अनिल यादव, इन्द्रसेन, अमित, सितांशु सोनकर, मयंक वर्मा, सतीश चौरसिया, संतोष, भगवती शर्मा, त्रिभुवन, सहित अनेक शिक्षक-कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं, शिवगढ़ ब्लॉक के संयोजक आशुतोष यादव के नेतृत्व में लेखपाल, शिक्षक व पंचायत कर्मियों ने उपवास रखा। घर पर ही उपवास रखकर अपनी मांग को सरकार तक पहुंचने का कार्य किया गया।

इस अवसर पर ब्लॉक सह संयोजक लेखपाल संघ से अभिषेक पटेल, रमेश पटेल, अनिल चौधरी विपिन मौर्य (लेखपाल), शिवकुमार तिवारी, धर्मेंद्र द्विवेदी कानूनगो, राजेंद्र कुमार, प्रतिभा यादव, माया जायसवाल, अश्वनी कुमार आदि लोगों ने सामूहिक उपवास रखकर सरकार से पुरानी पेंशन की मांग दोहराई।

NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं ATEWA के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आवाहन पर “शिक्षक दिवस” के अवसर पर विकास भवन से लेकर भवानीगढ़ चौराहे पर कर्मचारियों ने सरकार को चेताने के लिए एक दिन का उपवास का रखा। यह कार्यक्रम उपवास का है जिसमें अपने घर पर ही उपवास रखकर अपनी मांग को सरकार तक पहुंचने का कार्य किया गया।

इस अवसर पर ब्लॉक सह संयोजक लेखपाल संघ से अभिषेक पटेल, रमेश पटेल, अनिल चौधरी विपिन मौर्य (लेखपाल), शिवकुमार तिवारी, धर्मेंद्र द्विवेदी कानूनगो, राजेंद्र कुमार, प्रतिभा यादव, माया जायसवाल, अश्वनी कुमार आदि लोगों ने सामूहिक उपवास रखकर सरकार से पुरानी पेंशन की मांग दोहराई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button