Health

सीएसआईआर-सीडीआरआई ने मलिहाबाद के ग्रामीणों के लिए लगाया स्वास्थ्य जागरूकता शिविर

170 से अधिक लोगों ने कराया निःशुल्क जांच

LUCKNOW: सीएसआईआर-केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (CSIR-CDRI), लखनऊ की ओर से बुधवार को प्राथमिक विद्यालय, नई बस्ती, धनैवा, मलिहाबाद में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम एवं निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन ज्ञानिक चेतना के प्रसार और ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में सीएसआईआर-जिज्ञासा कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजत किया गया।

इस शिविर का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को मधुमेह, मोटापा और जीवनशैली संबंधी बीमारियों के प्रति जागरूक करना था, जो वर्तमान समय में सभी आयु वर्गों में तेजी से फैल रही हैं।

Csir CDRI 1

सीडीआरआई की 15 सदस्यीय टीम में शामिल वैज्ञानिकों, तकनीकी विशेषज्ञों और पीएचडी स्कॉलर्स ने बीपी, ब्लड शुगर (Blood sugar) और बॉडी मास इंडेक्स (BMI) की जांचें कीं। इसके साथ ही प्रतिभागियों को संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर व्यावहारिक जानकारी दी गई।

Csir CDRI

170 से अधिक ग्रामीणों ने इस शिविर में भाग लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। सभी प्रतिभागियों को जांच रिपोर्ट के आधार पर व्यक्तिगत परामर्श दिया गया और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका, शिक्षिकाओं, ग्राम प्रधान श्री विपिन कुमार तथा स्थानीय समुदाय की भागीदारी अहम रही। ग्रामीणों की सक्रिय उपस्थिति ने यह सिद्ध किया कि अब गांवों में भी स्वास्थ्य जागरूकता और रोकथाम के प्रति गंभीरता बढ़ रही है।

Csir CDRI 2

सीएसआईआर-जिज्ञासा के अंतर्गत यह पहल न केवल सीडीआरआई की सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि विज्ञान को आम जन तक पहुंचाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास भी है, विशेष रूप से ग्रामीण और वंचित क्षेत्रों में।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button