लखनऊ में फार्मासिस्ट फेडरेशन ने आयोजित किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, अध्यक्ष आदेश कृष्ण के जन्मदिन पर 10 यूनिट रक्तदान

LUCKNOW: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल चिकित्सालय, लखनऊ में गुरुवार को फार्मासिस्ट फेडरेशन उत्तर प्रदेश की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन फेडरेशन के यूथ प्रदेश अध्यक्ष आदेश कृष्ण के जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया गया, जिसमें कुल 10 यूनिट रक्त रक्त केंद्र को प्रदान किया गया।
फेडरेशन की परंपरा के अनुसार, संगठन के पदाधिकारी अपने जन्मदिवस पर रक्तदान कर समाज को प्रेरणा देने का कार्य करते हैं। आज के आयोजन में भी इसी भावना के साथ आदेश कृष्ण सहित कई सदस्यों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर चिकित्सालय के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. कजली गुप्ता (निदेशक), डॉ. राजेश श्रीवास्तव (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक), डॉ. एस. आर. सिंह (अधीक्षक), रक्त केंद्र प्रभारी डॉ. संगीता टंडन, डॉ. रमा पांडेय और डॉ. अनुपम सहित अनेक चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।
फार्मासिस्ट फेडरेशन के संरक्षक के. के. सचान, रिटायर्ड विंग के अध्यक्ष जय सिंह सचान, सचिव ओ. पी. सिंह, फार्मेसी प्रभारी आनंद सिंह, तथा सुनील यादव, अशोक कुमार, शिव करन, प्रवीण यादव, उपेंद्र, देवेंद्र, धीरेन्द्र, अजीत, अवधेश, आदर्श, राजन, और अनिल भारती जैसे अनेक पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
रक्तदान करने वाले प्रमुख सदस्यों में सुनील यादव, आदेश कृष्ण, अनिल पाल, पंकज, साधु राम, प्रांशु यादव, शिवम् जायसवाल, दीपक, श्याम सुंदर निषाद और अनिल भारती शामिल रहे।
ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. संगीता टंडन ने रक्तदान के लाभों की जानकारी दी और सभी को नियमित स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही मरीजों को फल वितरण भी किया गया।